बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपने शो बिग बॉस-14 में अर्नब गोस्वामी और उनके चैनल रिपब्लिक टीवी पर टीआरपी मामले को लेकर तंज कसने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि अगर लोग ये सब न करें, तो उनका चैनल बंद हो जाएगा। बता दें इससे पहले रिपब्लिक टीवी ने ड्रग्स मामले व सुशांत सिंह राजपूत केस में सलमान खान को लेकर कई सवाल खड़े किए थे।
‘बिग बॉस 14’ के वीकेंड का वार में सलमान कंटेस्टेंट को टीआरपी को लेकर कुछ बातें कह रहे थे, तभी उन्होंने घर वालों को समझाया कि सिर्फ टीआरपी पाने के लिए वो लोग कुछ न करें, नहीं तो उनका चैनल बंद हो जाएग।
Salman Khan replies to Arnab Goswami… In his own inimitable, irreverent style! Sharp and pointed, no screaming, shouting poppycock. pic.twitter.com/ZnhYWOzdvY
— Navneet Mundhra (@navneet_mundhra) October 12, 2020
हालाँकि, अपनी बात कहते हुए सलमान खान ने किसी चैनल का जिक्र नहीं किया। मगर, प्रतिभागियों से बात करते हुए उन्होंने कहा:
“बिग बॉस के अंदर या किसी भी शो के अंदर आपको सही खेल खेलना होता है। ये नहीं कि टीआरपी के लिए कुछ भी खेलो। बहुत अच्छा जा रहे हो तुम लोग। पहले दिन से मैंने ऐसा रिस्पॉन्स नहीं देखा। इसे बड़ा और बढ़िया बनाने के लिए इमानदार रहो और रियल रहो। न कि ऐसे कि इसके जरिए ये बकवास कर रहा है, झूठ बोल रहा है, चिल्ला रहा है। प्वाइंट ये नहीं है। वो आपके चैनल को बंद कर देंगे।” आगे सलमान कहते हैं, “जो मुझे कहना था मैंने अप्रत्यक्ष रूप से कह दिया है।”
गौरतलब है कि पिछले दिनों सोशल मीडिया पर रिपब्लिक टीवी की वीडियो वायरल हुई थी। उसमें गोस्वामी सलमान खान की चुप्पी पर सवाल उठा रहे थे। इसके अलावा वह फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के ख़िलाफ़ भी सवाल खड़े कर रहे थे और पूछ रहे थे कि अब सलमान कहाँ हैं?
इसके बाद जब टीआरपी स्कैम का मामला उछला तो रिपब्लिक टीवी के अधिकांश विरोधी मोर्चे पर आ गए। सबने खुल कर मीडिया संस्थान के ख़िलाफ़ बोलना शुरू किया और उसकी नीति पर सवाल भी उठाने लगे।
हालाँकि रिपब्लिक टीवी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह इस लड़ाई को कानूनी रूप से लड़ने को तैयार हैं, उनका इस मामले में दर्ज एफआईआऱ में नाम भी नहीं है, मगर मुंबई पुलिस जानबूझकर उन्हें घेर रही है।