सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में मुम्बई पुलिस की कार्रवाई जोरो पर है। अब तक कुल 35 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, जिनमें से संजय लीला भंसाली जैसी बड़ी हस्तियाँ भी शामिल हैं। सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों और उनकी महिला मित्र रहीं रिया चक्रवर्ती से भी पुलिस ने पूछताछ की। अब खबर आई है कि इस मामले में सलमान खान को समन नहीं किया जाएगा। कोर्ट ने सलमान को इस मामले में समन करने संबंधी याचिका को अस्वीकार कर दिया। ये याचिका मुजफ्फरपुर के सुधीर ओझा ने दायर की थी।
वहीं मुम्बई पुलिस ने भी अभिनेता सलमान खान से पूछताछ करने वाली खबरों को नकारते हर कहा है कि पुलिस की ऐसी कोई योजना नहीं है। डीसीपी ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सलमान खान को समन नहीं भेजा जाएगा। आरोप है कि सलमान खान पहले सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ़िल्म बनाने वाले थे लेकिन बाद में उन्होंने ये फ़िल्म नहीं बनाई। हाल ही में सलमान की मैनेजर रही रेशमा शेट्टी से पुलिस ने पूछताछ की है, जो बॉलीवुड में कई बड़ी हस्तियों के लिए काम कर चुकी हैं। बांद्रा थाने में रेशमा से लगभग पाँच घंटों तक पूछताछ की गई।
रेशमा सलमान के मैनेजर के तौर पर साल 2010 से ही चर्चा में आती रही हैं। वो 2018 तक सलमान का काम संभालती रहीं, उसके बाद अक्षय कुमार के लिए काम करने लगीं। हालाँकि, प्रोफेशनल रूप से वो अभी भी अभिनेत्री आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ भी जुड़ी हुई हैं। पुलिस ने कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से भी पूछताछ की है। हालाँकि, पूछताछ में हुए खुलासों के बारे में पुलिस अब तक सार्वजनिक रूप से कुछ भी बोलने से बचती रही है।
हाल ही में मुजफ्फरपुर में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने के सेलेब्रिटीज के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया था। उन सब पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म और गैंगबाजी का आरोप लगाया गया था। मुजफ्फरपुर के चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट ने कहा कि ये मामला कोर्ट के ज्यूरिडिक्शन से बाहर का है। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या को एक महीने हो चुके हैं और इस मौके पर उनके साथ काम करने वाले कई लोगों ने अपना दर्द सोशल मीडिया के माध्यम से साझा किया।
#SalmanKhan will not be summoned by the police in #SushantSinghRajput’s suicide investigation. https://t.co/2v4wTb2IYE
— Filmfare (@filmfare) July 15, 2020
कई मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी भी चर्चा थी कि नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वाले सलमान खान ने सुशांत सिंह राजपूत को नज़रअंदाज़ किया और सूरज पंचोली को प्रमोट करने के लिए हर तिकड़म आजमाया। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पंचोली के कारण उन्होंने सुशांत को खरी-खोटी भी सुनाई थी। हम इन ख़बरों की सच्चाई का दावा तो नहीं करते लेकिन बिहार की जनता ज़रूर इसके कारण सलमान खान से नाराज़ है।
पटना में राजपूत समाज ने भी सलमान खान के पोस्टर्स जलाए। लोगों ने सलमान, करण और आलिया को ‘नेपोटिज्म गैंग’ का वाहक मान लिया है। गुरुवार (जून 18, 2020) को राजपूत समाज लोगों ने ‘बीइंग ह्यूमन’ का कपड़ों की दुकान की तरफ गए और मैनेजर पर दबाव डाल कर दुकान को बंद करवाया। इनमें राजपूत समाज के साथ अन्य लोग भी शामिल थे। इस विरोध प्रदर्शन को पूरा समर्थन मिला।