बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बीच शाहरुख खान ने G20 समिट की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। साथ ही कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश एकता के साथ आगे बढ़ेगा।
G20 की सफलता को लेकर पीएम मोदी को बधाई देने के लिए शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री द्वारा शेयर किए गए वीडियो को रिपोस्ट किया। इस वीडियो में जी20 की बैठक, डिक्लरेशन, डिनर समेत अन्य चीजों को दिखाया गया है।
Congratulations to Hon. PM @narendramodi ji for the success of India’s G20 Presidency and for fostering unity between nations for a better future for the people of the world.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 10, 2023
It has brought in a sense of honour and pride into the hearts of every Indian. Sir, under your… https://t.co/x6q4IkNHBN
अपने पोस्ट में शाहरुख ने लिखा है, “भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए देशों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई देता हूँ। इस आयोजन ने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है। सर, आपके नेतृत्व में हम अलग-थलग रहकर नहीं बल्कि एकता के साथ आगे बढ़ेंगे। एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य।”
इससे पहले अनुपम खेर ने भी प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो शेयर उन्हें बधाई दी थी। साथ ही जी-20 को लेकर की गई तैयारियों पर उन्होंने लिखा था, “जय जय भारतम्! जब कोई G20 शिखर सम्मेलन के लिए की गई विस्तृत तैयारियों को देखता है तो उसे यही अनुभूति होती है। हाई टेक, नए युग की तरह, पूरी तरह विश्व स्तरीय लेकिन हमारी सभ्यतागत मूल्यों, संस्कृति और समृद्ध विरासत से परिपूर्ण। यह वह भारत है जिसे हम चाहते हैं कि दुनिया देखे, अपनाए और उससे जुड़े।”
अनुपम खेर ने यह भी लिखा था, “यह सब कुछ थोड़ी देर में खत्म हो जाएगा। लेकिन दुनिया भारत और भारतीयता के बारे में जो यादें और धारणा अपने साथ लेकर जाएगी वह हमेशा के लिए रहेगी। G20 का इतना लोकतंत्रीकरण पहले कभी नहीं हुआ। पूरे भारत में लगभग 60 शहर और 210 से अधिक बैठकें। प्रधानमंत्री ने जनभागीदारी के संबंध में बात की है। यह सबका G20 बन गया है। क्योंकि बीते एक साल में भारत के हर कोने ने इस कार्यक्रम की मेजबानी की है। यह हमारा स्वर्णिम समय है। भारत का भविष्य उज्ज्वल और चमकदार है। बधाई और शुभकामनाएँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी।”