सऊदी अरब में यौन उत्पीड़न के सवाल पर सोनम कपूर का ‘पाखंड’ आया सामने

सऊदी अरब में यौन उत्पीड़न पर अपने पाखंड के लिए सोनम कपूर बनीं ‘भूरी महिला अभिनेत्री’

सऊदी अरब के रियाद में होने वाले MDL Beast Festival में भाग लेने के लिए एक ‘प्रभावशाली’ हस्ती के रूप में सोनम कपूर भी वहाँ मौजूद थीं। लेकिन वहाँ मौजूद महिलाओं के यौन उत्पीड़न की बात सामने आने पर माहौल में थोड़ी कड़वाहट आ गई। जिसके बाद इस उत्सव में भाग लेने और इसे बढ़ावा देने के लिए जिन हस्तियों को आमंत्रित किया गया था उन्हें कई निगेटिव कमेंट से लेकर जनता का आक्रोश झेलना पड़ा।

फैशन और संस्कृति कमेंट्री इंस्टाग्राम अकाउंट Diet_Prada ने सार्वजनिक रूप से बॉलीवुड की सोनम कपूर समेत कई हस्तियों से उनके पाखंड के लिए सवाल किया।

Diet_Prada ने कहा, “मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले में सऊदी अरब की छवि सबसे ख़राब है जिसे फिर से क़ायम करने के लिए इन मशहूर हस्तियों को कंटेट क्रिएशन (एक तरह का प्रोपेगेंडा) के बदले में बड़ी मोटी रक़म का भुगतान किया गया था, खासतौर से मानवाधिकार के मामले में, लेकिन इसके बावजूद भी इस कॉन्सर्ट में उपस्थित महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए।”

https://twitter.com/FatenAlbahrania/status/1208550127893405697?ref_src=twsrc%5Etfw

उस कॉन्सर्ट में उपस्थित महिलाओं में से एक ने यह भी कहा कि हिजाब में भी लड़कियों को कैसे परेशान किया गया था। वहीं, बॉलीवुड की स्टारकास्ट सोनम कपूर, जिनकी एक्टिंग स्किल भी उनके पाखंड का ही यह एक नमूना है, उन्होंने महिलाओं के उत्पीड़न के मुद्दे को खारिज कर करते हुए कहा कि ये सब गलत है बल्कि वहाँ मेरा सम्मान “एक हिन्दू ब्राउन अभिनेत्री” के रूप में हुआ था।


Sonam Kapoor’s tone-deaf response to sexual harassment concerns at Saudi Arabia’s MDL Beast festival

सोनम कपूर इस बात को बड़ी आसानी से भूल गईं कि अगर वो ‘ब्राउन हिन्दू अभिनेत्री’ हैं, तब भी वह एक अभिनेत्री ही थीं। भले ही वो एक इस्लामी देश में अल्पसंख्यक के तौर पर मौजूद थीं, लेकिन वो वहाँ आयोजकों द्वारा आमंत्रित की गई सेलिब्रिटी थीं। Diet_Prada ने अपने पोस्टों में सोनम कपूर के कई और पाखंड की भी आलोचना की।


Diet Prada calls out Sonam Kapoor’s hypocrisy.

Diet_Prada ने सोनम कपूर से सऊदी अरब जैसे मानवाधिकारों के उल्लंघनकर्ता देश को बढ़ावा देने पर भी सवाल उठाया है। एक ऐसा देश जहाँ समलैंगिकता पर मृत्युदंड की सजा है, जबकि वो ख़ुद एलजीबीटी समुदाय की मुखर समर्थक हैं। तो ऐसे में एक ऐसे देश का समर्थन करना जो समलैंगिकों को मृत्युदंड की सजा देता हो उनका एक और पाखंड ही है। सोनम कपूर पर कटाक्ष करते हुए, Diet_Prada ने कहा कि जो पैसा उन्हें मानवाधिकार के उल्लंघनकर्ता देश से उन्हें उसकी छवि चमकाने के लिए प्राप्त हुआ। उन्हें वो पैसा LGBTQ समूहों दान में दे देना चाहिए।

Animal Lover सोनम कपूर को क्यों कह रहे हैं लोग फर्जी एक्टिविस्ट?

#MeToo: फ़िल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर यौन शोषण का आरोप

उड़ता बॉलीवुड: अकाली दल MLA सिरसा ने लिखा खुला खत, कहा- ‘ड्रग पार्टी’ के लिए माफी माँगे सितारे

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया