तमिलनाडु में ‘सिंघम (2010)’ और ‘जय भीम (2021)’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता सूर्या अपनी पत्नी अभिनेत्री ज्योतिका और बच्चों सहित मुंबई में सेटल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दंपति ने महाराष्ट्र की राजधानी में 70 करोड़ रुपए का घर भी खरीदा है। 47 वर्षीय सूर्या और 44 वर्षीय ज्योतिका ने अपने बच्चों का दाखिला भी मुंबई के एक बड़े स्कूल में कराया है। ज्योतिका एक हिंदी वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं।
अब तक सूर्या अपने पिता शिवकुमार और माँ लक्ष्मी के साथ चेन्नई में रहते आ रहे थे। शिवकुमार तमिल फिल्म इंडस्ट्री के पुराने अभिनेता रहे हैं, जिन्होंने 70, 80 और 90 के दशक में काफी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने 1965 में फिल्मों में डेब्यू किया था। फिल्मों के बाद उन्होंने टीवी जगत में भी काफी काम किया है। सूर्या के भाई कार्ति भी लोकप्रिय अभिनेता हैं, जिन्हें ‘कैथी (2019)’ और ‘PS 1 (2022)’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है।
सूर्या का चेन्नई से मुंबई शिफ्ट होना इसीलिए भी हैरान करने वाला है, क्योंकि वो अब तक हिंदी भाषा का विरोध करते आ रहे थे। वो ‘National Eligibility-cum-Entrance Test (NEET)’ की परीक्षा और मोदी सरकार द्वारा जारी नई शिक्षा नीति की भी जम कर आलोचना कर चुके हैं। अब जब वो भाजपा शासित महाराष्ट्र में शिफ्ट हुए हैं, लोग उनके दोहरे रवैये पर सवाल उठा रहे हैं। ‘रौकेट्री’ में सूर्या ने ‘जय हिन्द’ भी नहीं बोला था, जबकि हिंदी डब में उसी दृश्य में शाहरुख़ खान को ऐसा कहते सुना गया था।
Suriya saar was in the fore front of anti #HindiImposition and NEET in Tamilnadu and claimed uneducated Bjp govt cant impose their National Education policy on worlds most educated state Tamilnadu
— Swathi Bellam (@BellamSwathi) March 27, 2023
Now he shifted his family to mumbai for better education of his children and… pic.twitter.com/Wl9JBuxHAU
सूर्या उस प्रोपेगंडा को आगे बढ़ाने वालों में रहे हैं, जिसके तहत कहा जाता है कि मोदी सरकार जानबूझ कर दक्षिण भारतीय राज्यों पर हिंदी थोप रही है। उनकी बेटी दीया और बेटे देव की शिक्षा-दीक्षा अब मुंबई में ही होगी। लोगों में ये जानने की भी उत्सुकता है कि सूर्या-ज्योतिका के बच्चे जिस स्कूल में पढ़ेंगे, वहाँ तमिल पढ़ाई जाती है क्या? सूर्या ने कहा था कि वो अपने बच्चों को भी किसी तीसरे भाषा की शिक्षा नहीं दे सकते। उन्होंने NEET को भी पक्षपाती बताया था।