Friday, November 15, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन'वो मुझसे कमर और छाती का साइज पूछते थे': कास्टिंग काउच पर छलका सुरवीन...

‘वो मुझसे कमर और छाती का साइज पूछते थे’: कास्टिंग काउच पर छलका सुरवीन चावला का दर्द, बताया- पहली फिल्म मीटिंग के समय क्या हुआ था

हेट स्टोरी 2 की एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच पर आरजे सिद्धार्थ से बात की। इससे पहले उन्होंने साल 2019 में बताया था कि उन्हें अपने करियर में 3 बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था।

एंटरटेनमेंट की दुनिया दिखने में जितनी रंगीन है उसके अंदर का सच उतना ही काला है। इस बात का खुलासा हाल में बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला ने किया है। चावला ने बताया है कि उन्होंने पहली फिल्म की मीटिंग के समय कास्टिंग काउच का सामना किया था।

सुरवीन ने बताया कि जब वो टेलीविजन जगत में अपना करियर बनाने की कोशिश कर रही थीं तब भी उन्होंने मुंबई में अपनी पहली फिल्म की मीटिंग के दौरान कास्टिंग काउच को फेस किया था। इस घटना के बाद उन्हें खुद पर डाउट हो गया था। उनसे उनकी अपीयरेंस, वजन, कमर, छाती के साइज पर प्रश्न किए गए थे।

हेट स्टोरी-2 की अभिनेत्री सुरवीन ने अपने हालिया इंटरव्यू में कास्टिंग काउच-बॉडी शेमिंग को लेकर बात की। वह बोलीं कि अपनी पहली फिल्म की मीटिंग के दौरान उनसे कहा गया था कि उन्हें कोई रोल नहीं मिल सकता क्योंकि वो 56 किलो की हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अक्सर लोग उनके बढ़े हुए वेट को लेकर उनका मजाक बनाते थे और उनके कमर व छाती का साइज पूछते थे।

आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर बात की। जब आरजे ने उनसे बॉडी शेमिंग को लेकर सवाल किया तो सुरवीन ने कहा, “हाँ, यह वास्तव में मुंबई में मेरी पहली फिल्म मीटिंग के समय हुआ था। मैं टेलीविजन में काम कर रही थी और उसी समय मैं इस मीटिंग के लिए गई थी। आप जानते हैं कि यह उनका काम है कि वो आपको उस जगह पहुँचा दें, जहाँ आप खुद से सवाल करने लगें। और यह ज्यादातर महिलाओं के साथ होता है, जहाँ उनकी शक्ल पर सवाल उठाया जाता है, उनके वजन पर सवाल उठाया जाता है, आपकी कमर और आपकी छाती के आकार पर सवाल उठाया जाता है।” उन्होंने कास्टिंग काउच को बेहद बेहूद बताया और कहा कि आखिर महिला को आँकने के लिए ये कौन से पैरामीटर्स होते हैं।

आगे सुरवीन ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री की ओर इशारा कर ये भी कहा कि वहाँ ऐसा बहुत होता है और साथ ही ये भी कहा कुछ सालों में ये सब बहुत हद तक बदला भी है। एक्ट्रेस ने बताया कि वहाँ शुरुआती दिन उनके लिए मुश्क‍िल थे, पर अब बॉडी शेमिंग जैसी चीजें बदल रही हैं।

साल 2019 में भी सुरवीन ने पिंकविला से बात करते हुए कहा था, “मुझे तीन बार कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा। एक समय था जब मुझे एक फिल्ममेकर के साथ जाने के लिए कहा गया था। एक रोल के लिए निर्देशक ने मुझे कहा गया था , ‘मैं आपके शरीर के अंगों के हर इंच को जानना चाहता हूँ। मैंने तब से ऐसे लोगों को अनदेखा करना शुरू कर दिया।”

मालूम हो कि सुरवीन ने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी से की थी। बाद में वह बॉलीवुड की हेट स्टोरी-2, पार्च्ड, किएटर, 3-डी जैसी फिल्मों भी नजर आईं। आखिरी बार उन्हें वेब सीरिज सेक्रेड गेम्स में देखा गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को दी चिट… 500 जनजातीय लोगों पर बरसने लगी गोलियाँ: जब जंगल बचाने को बलिदान हो गईं टुरिया की...

अंग्रेज अफसर ने इंस्पेक्टर सदरुद्दीन को चिट दी जिसमें लिखा था- टीच देम लेसन। इसके बाद जंगल बचाने को जुटे 500 जनजातीय लोगों पर फायरिंग शुरू हो गई।

कश्मीर को बनाया विवाद का मुद्दा, पाकिस्तान से PoK भी नहीं लेना चाहते थे नेहरू: अमेरिकी दस्तावेजों से खुलासा, अब 370 की वापसी चाहता...

प्रधानमंत्री नेहरू पाकिस्तान के साथ सीमा विवाद सुलझाने के लिए पाक अधिकृत कश्मीर सौंपने को तैयार थे, यह खुलासा अमेरिकी दस्तावेज से हुआ है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -