बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को समन जारी किया है। रिया चक्रवर्ती को शुक्रवार (अगस्त 7, 2020) को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
ईडी ने रिया चक्रवर्ती को उसके मुम्बई में स्थिति पुराने पते और ईमेल के जरिए समन भेजा है। प्रवर्तन निदेशालय रिया चक्रवर्ती से तीन चरणों में लंबी पूछताछ होगी। इसके लिए ED ने सवालों की एक लंबी फेहरिस्त तैयार की है। इस पूछताछ में रिया के सुशांत सिंह राजपूत से व्यक्तिगत और व्यवसायिक संबंधों को लेकर गहरी पड़ताल की जाएगी।
ED summons Rhea Chakraborty on Aug 7 for questioning in money laundering probe linked to complaint by Sushant Singh Rajput’s father: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2020
प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के मुताबिक रिया से तीन चरणों में पूछताछ होगी। पहले चरण में व्यक्तिगत जानकारियाँ माँगी जाएँगी। पिता का नाम, स्थाई और स्थानीय पता परिवार के सदस्यों के बारे में तमाम जानकारी। दूसरे चरण में व्यवसायिक जानकारियाँ माँगी जाएँगी, जैसे पैन कार्ड के डिटेल, कंपनी का DIN नंबर, सोर्स ऑफ इनकम क्या है, आयकर रिटर्न फाइल करने की जानकारी वगैरह।
इसके अलावा रिया से यह भी पूछा जाएगा कि वे कितनी कंपनियों में डायरेक्टर हैं। कंपनी में उनको क्या काम करना होता है और उसका कितना टर्नओवर है। रिया के कितने बैंकों में खाते हैं। किस-किस बैंक में हैं और उनमें कितनी रकम है। उसके नाम पर कुल कितनी जायदाद है और 3 साल पहले कितनी जायदाद थी?
क्या कोई जायदाद या खाता विदेश में भी है? उसके भाई का क्या व्यापार है? उसकी कंपनी के बारे में वे क्या जानती हैं? उसके परिजनों की प्रॉपर्टी के बारे में जानकारी। निदेशालय रिया से उनके पासपोर्ट के डिटेल, विदेश यात्राओं के बारे में जानकारी लेगी। इसके साथ ही विदेश यात्राओं का खर्चा किसने वहन किया, यह भी पूछा जाएगा।
गौरतलब है कि केंद्र ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की सीबीआई जाँच शुरू करने के बिहार सरकार के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है। अब बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जाँच सीबीआई करेगी।