प्रियंका गाँधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और उन्होंने अपनी खींचीं कुछ तस्वीरों की एक एग्जीबिशन लगाई है। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी उस एग्जीबिशन में पहुँचीं और उन्होंने रेहान वाड्रा के साथ एक तस्वीर भी शेयर की। एक अन्य तस्वीर में उन्होंने एग्जीबिशन का बोर्ड शेयर किया। इस दौरान उन्होंने सोनिया गाँधी के नाती की जम कर तारीफ़ भी की।
स्वरा भास्कर ने तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “रेहान वाड्रा के फोटोग्राफी एग्जीबिशन में मजा आया। उन्होंने काफी शानदार और नाटकीय किस्म की तस्वीरें क्लिक की हैं। इन्हें काफी नफासत के साथ सजाया गया है। ‘इमर्सिव व्यूइंग (3D और वर्चुअल रियलिटी में में तस्वीरें देखना)’ का अनुभव मुझे खासा पसंद आया। साथ ही जिस ‘बीकानेर हाउस’ में ये आयोजित हो रहा है, वो भी कितना भव्य है!”
स्वरा भास्कर ने रेहान वाड्रा को ‘बहुत-बहुत बधाइयाँ’ देते हुए कहा कि वो काफी मेधावी हैं। साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से भी अपील की कि वो रेहान वाड्रा के इस फोटोग्राफी एग्जीबिशन को देखने के लिए समय निकालें और ज़रूर जाएँ। बता दें कि 8 एकड़ में विकसित किया गया ‘बीकानेर हाउस’ कला-संस्कृति प्रदर्शनी के लिए प्रयोग में लाया जाता है। इसे अंग्रेजों ने बनवाया था। ये नई दिल्ली के इंडिया गेट से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
Really enjoyed @raihanrvadra ‘s photography exhibition! Stunning dramatic captures, tastefully curated. Love the immersive viewing experience. And Whatta gorgeous venue #BikanerHouse is! Many congratulations Raihan! You’re gifted. 🤩🤗 Tweeple definitely check it out. 11-17 July. pic.twitter.com/V1eIWLerTS
— Swara Bhasker (@ReallySwara) July 12, 2021
रेहान वाड्रा ने भी अपने एग्जीबिशन में आने के लिए स्वरा भास्कर को धन्यवाद दिया और कहा कि वो उनके आभारी हैं कि उन्हें उनकी तस्वीरें पसंद आईं। रेहान के मात्रा-पिता ने भी ट्वीट कर के उन पर गर्व जताया। प्रियंका गाँधी भी सोमवार (12 जुलाई, 2021) को उनका एग्जीबिशन देखने पहुँचीं। 20 वर्षीय रेहान वाड्रा ने ‘डार्क परसेप्शन’ नाम से अपनी तस्वीरों की एक पुस्तक भी प्रकाशित की है। प्रियंका गाँधी ने कहा कि रेहान ने अपना रास्ता खुद चुना है, इसीलिए उन्हें उस पर गर्व है।
रेहान राजीव वाड्रा का कहना है कि उनकी माँ प्रियंका गांधी वाड्रा, पिता रॉबर्ट वाड्रा और मामा राहुल गाँधी ने हमेशा फोटोग्राफी के लिए उन्हें प्रोत्साहन दिया है। रेहान ने बताया कि उनके मामा राहुल गाँधी ने इस एक्जीबिशन को लगाने में उनका पूरा साथ दिया और इसमें उनकी सबसे अधिक सहायता भी की है। उन्होंने जानकारी दी कि उनकी बहन मिराया वाड्रा ने भी फोटोग्राफी के पैशन में उनका साथ दिया है।