म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने 23 जून को अपने यूट्यूब चैनल पर पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का एक गाना अपलोड कर दिया। अपलोड किया गया गाना, “किन्ना सोना”, इसे मीट ब्रदर्स द्वारा फिल्म मरजावां के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया द्वारा कंपोज किया गया है।
इस गीत के यूट्यूब पर आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने टी-सीरीज को अपने निशाने पर ले लिया। गीत अपलोड होने से नाराज नेटिज़न्स ने कई ट्वीट्स में टी-सीरीज़ को टैग किया और आक्रोश व्यक्त किया कि वे अपने सभी प्लेटफार्मों से गीत को हटा दें। इसके बाद टी-सीरीज कंपनी ने आतिफ असलम के गाने को यूट्यूब से हटा दिया है और पाकिस्तानी सिंगर को बढ़ावा देने के लिए माफी भी माँगी।
Today you are supporting Atif Aslam
— your Coffee ☕ (@Wacky_guy) June 24, 2020
Tomorrow he will become Sahid Afridi ..
India has enough talent
We don’t need any Atif Aslam.#TakeDownAtifAslamSong
याद रहे कि कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) और ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह कदम पिछले साल पाकिस्तान सरकार द्वारा अपने देश में भारतीय फिल्मों की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने के बाद लिया गया था।
MNS की ओर से दी गई चेतावनी
टी-सीरीज कंपनी से गाने को हटाने की माँग करने के लिए सोशल मीडिया पर हैशटैग #TakeDownAtifAslamSong ट्रेंड करता रहा। इस पर एमएनएस सिनेमा विंग के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एक ट्वीट के माध्यम से चेतावनी दी। उन्होंने टी-सीरीज़ से कहा कि वह पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के गाने को तुरंत यूट्यूब चैनल से हटा दें या फिर सख्त कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहें।
WARNING TO TSERIES
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) June 23, 2020
Take down Pakistani singer Atif-Aslam song from your TSeries youtube channel immediately else we will take a major action against @TSeries. #TakeDownAtifAslamSong @itsbhushankumar @mnsadhikrut @rajupatilmanase
सोशल मीडिया पर विरोध और एमएनएस की चेतावनी के बाद टी-सीरीज़ ने आतिफ के गीत को हटा दिया और राज ठाकरे को संबोधित मराठी में एक माफी नामा जारी किया। उसमें लिखा “यह हमारे संज्ञान में लाया गया है कि उक्त गीत को आतिफ असलम ने गाया है और यह गीत हमारे एक कर्मचारी द्वारा टी-सीरीज़ के यू-ट्यूब चैनल पर गलती से डाला गया था। उसे अपनी हरकत के बारे में अंदाजा भी नहीं था, जिसके कारण ये गलती हुई।
इसका हमें अफसोस है और इस गलती के लिए हम माफ़ी माँगते हैं। हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि इसके बाद हम टी-सीरीज़ के किसी भी मंच पर न तो रिलीज़ करेंगे और न ही गाने को बढ़ावा देंगे। साथ ही बताया कि इस गीत को हमने अपने यू-ट्यूब चैनल से हटा दिया है। हम यकीन दिलाते हैं कि इसके बाद हम किसी भी पाकिस्तानी कलाकार द्वारा किए गए कार्य को न तो जारी करेंगे और न ही बढ़ावा देंगे।
@mnsadhikrut @rajupatilmanase @RajThackeray @anilshidore @ThakareShalini #TseriesApologiseMNS pic.twitter.com/YkoEpWPScm
— Ameya Khopkar (@MNSAmeyaKhopkar) June 24, 2020
टी सीरीज का विवादों से है पुराना नाता
आतिफ असलम ने पिछले साल धारा 370 को निरस्त करने की निंदा की थी, जिसके कारण भारत में नेटिज़न्स से टकराव हुआ था। हाल के दिनों में टी-सीरीज़ गायक सोनू निगम के साथ विवादों में घिर गई है। निगम ने कंपनी पर बाहरी लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था।
कंपनी पर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी, क्योंकि इन एसोसिएशनों ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।