विनोद दुआ की बेटी मल्लिका दुआ का विवादित चेहरा एक बार फिर सामने आया है। अपने पिता पर आरोप लगाने वाली महिला के ख़िलाफ़ एक बार फिर वो मुखर रूप से नज़र आई हैं। पिता पर लगे आरोपों को मनगढ़ंत बताने वाली मल्लिका दुआ ने पीड़िता को ही कटघरे में रखते हुए उसके ऊपर सवाल उठाए।
Hey @sonamohapatra , missing your toxic activism regarding the suicide of Arghya Basu. Accused of harassment by your bff Nishtha Jain last year. Your two bits are conveniently missing. Please oblige in your characteristic uncouth style.
— Mallika Dua (@MallikaDua) March 24, 2019
24 मार्च के एक ट्वीट में, मल्लिका ने गायिका सोना महापात्रा को ट्वीट किया। अपने ट्वीट में सोना महापात्रा से मल्लिका ने डॉक्यूमेंट्री फ़िल्मकार अर्घ्य बसु की आत्महत्या पर उनकी चुप्पी पर सवाल खड़े किए। 2017 में, फिल्म निर्माता अर्घ्य बसु पर एक निष्ठा जैन द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था, जो उनकी पूर्व बैचमेट थी। जैन ने आरोप लगाया था कि जब वे दोनों अध्ययन कर रहे थे, तब बासु ने उनके साथ छेड़छाड़ की थी, लेकिन चूंकि बसु अब एक फैकल्टी बन गए थे, उन्होंने अपना नाम राया सरकार की ‘कॉशनरी लिस्ट‘ में डाल दिया था, जिसे प्रोफेसरों के बीच यौन अपराधी कहा जाता था।
आपको बता दें कि निष्ठा जैन वही महिला हैं जिन्होंने पिछले साल अक्टूबर में विनोद दुआ पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इस ख़बर के सुर्खियों में आते ही मल्लिका दुआ तुरंत एक्शन में आ गई थीं। इसके लिए उन्होंने सोना महापात्रा को निशाना बनाया क्योंकि इससे पहले भी महापात्रा ने मल्लिका को उनके पिता का समर्थन करने और उन लोगों का ज़िक्र करने की बात कही थी, जिन्होंने अवसरवादी के रूप में विनोद दुआ पर उत्पीड़न का आरोप लगाया।
& this is where you’ve missed the critical part of this issue. Mallika Dua isn’t ‘silent’. She is staunchly & very vocal in supporting her dad & is even referring to the survivors who called him out as ‘opportunists’ apart from cursing & blocking others who call out her hypocrisy
— SONA (@sonamohapatra) January 8, 2019
मल्लिका दुआ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए महापात्रा ने स्पष्ट किया कि वह बसु को नहीं जानती थी लेकिन उन्हें बसु की शराब की लत के बारे में अपने कुछ दोस्तों से पता चला था।
Yes I had to unblock you Sona because like I mentioned I was missing your half-assed activism very much. You and that Technicolor haired big boss freak show friend of yours ?. “Many people I know” told me otherwise about Arghya Basu. But sadly. that doesn’t further your agenda.
— Mallika Dua (@MallikaDua) March 24, 2019
साथ ही महापात्रा इस बात से भी आश्चर्यचकित थी कि मल्लिका ने उन्हें ट्विटर पर अनब्लॉक कर दिया था, ताकि वो उन्हें और पीड़िता निष्ठा जैन को ताना दे सकें, जिन्होंने उनके पिता विनोद दुआ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। इसके लिए मल्लिका ने महापात्रा पर एक एजेंडा होने का आरोप लगाकर इसे तुच्छ बताया।
Hey wife of Ram sampath, A solo woman headliner of toxic garbage on Twitter who believes an unsubstantiated Facebook post (smashed to the ground with a 40 page rebuttal from our side btw) is proof enough for execution. Your brain and tongue need a check Sona. Zee would agree.
— Mallika Dua (@MallikaDua) March 24, 2019
मल्लिका ने यहाँ तक कहा कि #MeToo आंदोलन पर उनके रुख़ के कारण सोना महापात्रा के पास काम की कमी है। जो, एक नारीवादी और महिलाओं के अधिकारों के चैंपियन के रूप में एक चौंकाने वाली बात है।
इस घटिया व्यवहार के बाद, मल्लिका ने सोना को फिर से ब्लॉक कर दिया और फिर से उन्हें धमकाने का आरोप लगाया।
Sona Mohapatra is clearly too rusty to know the difference between deleted tweets and unavailable tweets (from people who’ve BLOCKED your toxic presence) but I don’t blame her. She’s so busy accumulating and distributing venom to throw at women who dare question her bullying ways
— Mallika Dua (@MallikaDua) March 24, 2019
इसके बाद मल्लिका, जिन्होंने सोना को ‘अनब्लॉक’ कर दिया था, ने उन्हें ट्विटर पर तमाम तरह के ट्वीट के ज़रिए टिप्पणी करना जारी रखा।
You blocked her. Then unblocked her. Sent her tweets questioning her and blocked her again before she could reply.
— JennyFelton (@Jenny_TFHP) March 24, 2019
What is wrong with you?
sis just stop already
— mytree (@maitreyiiii) March 24, 2019</blockquote>ज़ाहिर है, मल्लिका दुआ गुस्से में पागल हो रही थी जब लोग उनसे ब्लॉक करने संबंधी बातों पर सवाल पूछते थे।
No my fans did. Do you have any?
— Mallika Dua (@MallikaDua) March 24, 2019</blockquote>ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि मल्लिका दुआ ने दोहरा मापदंड दिखाया हो। इससे पहले भी वो अपने पिता का बचाव करते हुए यह कह चुकी हैं कि वो अपने पिता विनोद दुआ के साथ खड़ी हैं और साथ ही वो # MeToo आंदोलन का भी समर्थन करती हैं। हाल ही में, मल्लिका दुआ को पुलवामा आतंकी हमले पर असंवेदनशील टिप्पणी करते हुए पाया गया था, “लोग हर दिन मरते हैं, क्या हम उनके बारे में शोक मनाते रहें?”