रणवीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई को लेकर फिल्म की रिलीज से पहले ही विवाद शुरू हो चुका था। हालाँकि, अब जबकि रिलीज को 10 दिन से अधिक का समय हो चुका ,है तब कमाई के सामने आए आँकड़ों को सोशल मीडिया में गलत बताया जा रहा है। यही नहीं, ‘ब्रह्मास्त्र’ की तुलना ‘द कश्मीर फाइल्स’ से करने पर फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि वो इन फालतू की रेस में नहीं हैं।
दरअसल, ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले ही मीडिया रिपोर्ट्स में, एडवांस बुकिंग के जिस तरह से आँकड़े सामने आ रहे थे उस पर सोशल मीडिया में मजाक उड़ाया जा रहा था। इसके बाद, अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में ‘ब्रह्मास्त्र’ की कमाई को ‘द कश्मीर फाइल्स’ से अधिक बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। साथ ही कहा जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ दिया है और दुनिया भर में 300 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। मीडिया इस बात का दावा कर रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ भारत में 200 करोड़ रुपए की नेट कमाई के क्लब में शामिल गई है। कहा जा रहा है कि इस क्लब में शामिल होते ही फिल्म ने कश्मीर फाइल्स को पीछे छोड़ दिया है।
मीडिया के इन तमाम दावों पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कई मीडिया रिपोर्टस का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया है। इन मीडिया रिपोर्ट्स में बॉक्स ऑफिस आँकड़ों को दिखाते हुए यह कहा गया है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ दिया है।
Hahahaha. I don’t know how did they beat #TheKashmirFiles… with sticks, rods, hockey… or AK47 or stones…. Or with paid PR and influencers?
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) September 19, 2022
Let Bollywood films compete with each other. Leave us alone. I am not in that dumb race. Thanks. #NotBollywood
😝 😝 😝 pic.twitter.com/DjR1MOyplD
विवेक अग्निहोत्री ने मीडिया रिपोर्ट्स के इन स्क्रीनशॉट्स को शेयर करते हुए अपने लिखा, “हा हा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने द कश्मीर फाइल्स को छड़ी, रॉड्स, हॉकी स्टिक या फिर AK-47 से, किस चीज से पछाड़ा है। या फिर Paid PR और इन्फुलेंसर्स के जरिए। बॉलीवुड फिल्मों को एक-दूसरे से लड़ने दें। हमें अकेला छोड़ दें। मैं ऐसी फालतू की रेस में नहीं हूँ। धन्यवाद।”
साथ ही उन्होंने इस ट्वीट में ‘#NotBollywood’ का भी प्रयोग किया है। इसका सीधा मतलब यह है कि उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वो बॉलीवुड में नहीं हैं, या बॉलीवुड से अलग हैं। ध्यान दिला दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ का बजट 410 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, जो कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बजट से 8 गुना से भी अधिक है।