Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयमनोरंजन6 महीने तक मनाते रहे, फिर भी यश ने ठुकरा दिया रावण का रोल:...

6 महीने तक मनाते रहे, फिर भी यश ने ठुकरा दिया रावण का रोल: रणबीर-आलिया बनने वाले हैं राम-सीता, ‘दंगल’ वाले डायरेक्टर बना रहे रामायण पर नई फिल्म

इससे पहले कहा गया था कि यश फिल्म की स्टोरी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और इसको लेकर डायरेक्टर व यश के बीच बात भी चल रही है।

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के चरित्र पर आधारित फिल्म ‘आदिपुरुष’ लगातार चर्चा में बनी हुई है। वहीं, अब बॉलीवुड में श्रीराम पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ‘रामायण’ बनने जा रही है। इस फिल्म में रावण का किरदार निभाने के लिए KGF स्टार यश को ऑफर दिया गया था। लेकिन यश ने रावण बनने से इनकार कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छिछोरे और दंगल जैसी हिट फिल्म देने वाले डायरेक्टर नितेश तिवारी रामायण पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भगवान श्रीराम और माता सीता के रोल के लिए कास्ट किया गया है। वहीं, डायरेक्टर नितेश तिवारी ने साउथ के सुपरस्टार यश को रावण की भूमिका निभाने के लिए कहा था। इस रोल के यश भी काफी उत्साहित थे।  

इससे पहले कहा गया था कि यश फिल्म की स्टोरी में दिलचस्पी दिखा रहे हैं और इसको लेकर डायरेक्टर व यश के बीच बात भी चल रही है। हालाँकि करीब 6 महीने की बातचीत के बाद यश ने रावण का रोल निभाने से मना कर दिया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि यश की इच्छा के बाद भी उनकी टीम ने रावण का किरदार निभाने से मना किया है। यश की टीम का मानना है कि उनके फैंस उन्हें निगेटिव रोल में देखना पसंद नहीं करेंगे।

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, एक बातचीत में यश ने कहा था, “मैं अपने फैंस को लेकर बहुत ज्यादा सावधान रहता हूँ। वह बहुत अधिक भावुक हैं। जब मैं उनकी पसंद के खिलाफ जाकर कोई काम करता हूँ तो वे जरूरत से अधिक रिएक्शन देते हैं।” इसका सीधा मतलब यही है कि यश अपने करियर के इस मोड़ में फैंस को निराश नहीं करना चाहते हैं।

गौरतलब है कि ‘रामायण’ में रावण की भूमिका के लिए पहले ऋतिक रोशन को साइन किया गया था। हालाँकि उन्होंने अपने बिजी शेड्यूल के चलते फ़िल्म करने से इनकार कर दिया। इसके बाद माता सीता के रोल के लिए दीपिका पादुकोण को साइन करने की खबर थी। हालाँकि अब रणबीर और आलिया इस फिल्म में स्टार भूमिका में होंगे। वहीं, फिल्म मेकर्स को रावण की अब भी तलाश होगी।

बता दें कि KGF 2 के बाद से अब तक यश ने कोई भी फिल्म अनाउंस नहीं की है। हालाँकि Yash 19 को लेकर कई तरह की चर्चाएँ हो रहीं थीं। लेकिन इस फ़िल्म को लेकर भी किसी प्रकार का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। देखना होगा कि KGF-2 जैसी ब्लॉक बस्टर फ़िल्म देने के बाद अब यश किस रोल में नजर आएँगे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -