विवादित तमिल सीरीज गॉडमैन को लेकर जी टीवी के मालिक सुभाष चंद्रा ने स्वयं भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को आश्वस्त किया है कि वह अपने चैनल जी5 पर इस सीरीज को टेलीकास्ट नहीं होने देंगे। इस सीरीज के ख़िलाफ़ इससे पहले स्वामी के संगठन ‘विराट हिंदुस्तान’ ने विरोध प्रदर्शन किया था। ‘विराट हिंदुस्तान’ का संयोजन पूर्व आईएएस अधिकारी व स्वामी की विश्वासपात्रा चंद्रलेखा करती हैं।
Earlier former IAS officer Chandralekha had tweeted that Dr. Subramanian Swamy had spoken to Mr. Subhash Chandra of Zee 5 who had assured that the series would be withdrawn. @Swamy39 @vsclekha @ishkarnBHANDARI #Godman #GodmanWebSeries #GodmanOnZEE5 https://t.co/CJjqNIYHT2
— The Commune (@TheCommuneMag) June 1, 2020
द हंस इंडिया के अनुसार, चंद्रलेखा ने बताया कि जब उन्होंने गॉडमैन सीरीज से संबंधी ऐसे प्रोमो आदि देखे, जिनमें हिंदू धर्म का अपमान था, तो वह फौरन उस पर एक्शन लेकर उसे रोकना चाहती थीं। मगर, इसके बाद सुब्रम्ण्यम स्वामी ने खुद इस मामले पर संज्ञान लिया और त्वरित कार्यवाई करते हुए इस विषय पर जी चैनल के मालिक सुभाष चंद्रा से फोन पर संपर्क किया।
— ZEE5 Tamil (@ZEE5Tamil) June 1, 2020
इस बातचीत में भाजपा नेता ने सुभाष चंद्रा से गॉडमैन को जी5 पर ऑन एयर न करने की अपील की, जिसके बाद सुभाष चंद्रा ने उन्हें आश्वस्त किया कि ये सीरीज उनके चैनल पर टेलीकास्ट नहीं होगी।
बाद में जी5 ने भी अपनी ओर से आधिकारिक बयान जारी कर दिया। जिसमें लिखा कि प्रतिक्रियाओं के आधार पर उन्होंने अपनी नई तमिल फिक्शन गॉडमैन को सस्पेंड कर दिया है। जारी बयान में कहा गया कि निर्माताओं, शो का और जी5 का ऐसा कोई उद्देश्य नहीं है कि वो किसी की धार्मिक, सामुदायिक या निजी भावनाओं को आहत करें।
Whenever Hindus have faced onslaught, Dr @Swamy39 has come to rescue.
— ॐ SwamyBhakt ॐ (@SwamyBhakt) June 1, 2020
In a recent case, Dr Swamy on Kanchi Mutt’s appeal, got the anti-Hindu series (Godman) removed from a Zee channel.
Salute to Bharat Mata’s true Hindutva warrior! pic.twitter.com/XymZGVEALu
गौरतलब है कि इससे पहले कोयम्बटूर जिले के अंधनार मुरपोकु कषगम ने पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार से शिकायत की थी। साथ ही कहा था कि वह गॉडमैन के निर्देशक और मीडिया चैनल के ख़िलाफ़ ट्रेलर प्रसारित करने के आरोप में कार्रवाई करें। एसपी को लिखे पत्र में कहा गया था कि हाल ही में ऑनलाइन सीरीज गॉडमैन का ट्रेलर जारी हुआ, उसमें ब्राह्मणों और हिंदू धर्म का खराब चित्रण किया गया है।
उन्होंने आरोप लगाया था कि ट्रेलर स्पष्ट रूप से समाज के एक वर्ग की भावनाओं को आहत करने और लोगों को धर्म के आधार पर भेदभाव करने के इरादे से बनाया गया है, ताकि समाज में शांति को बाधित किया जा सके।
यहाँ बता दें कि इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया पर अच्छी पकड़ रखने वाले कई यूजर्स ने इस फिल्म को एंटी हिंदू फिल्म करार दिया था। साथ ही कहा था कि ये केवल हिंदुत्व और हिंदुओं को बदनाम करने के लिहाज से बनाई गई है। इसमें डेनियल बालाजी अभिनेता है और इसे मिशनरी समूहों द्वारा प्रमोट किया जा रहा है।
Zee5 is about to premiere Godman, an Offensive, Anti-Hindu Hate-Film demeaning Hinduism and Hindus. This film is acted in by Daniel Balaji, and promoted by missionary groups.
— Agniveer अग्निवीर (@agniveer) May 31, 2020
Agniveer TN took up the issue vociferously and succeeded in getting Zee5 to withdraw the film’s trailer. pic.twitter.com/FDQuM2czFQ
इसके अलावा इस फिल्म की पूरी स्टार कास्ट जयाप्रकाश, सोनिया अग्रवाल, डेनियल बालाजी पर भी स्पष्ट रूप से हिंदुओं को बदनाम करने की मंशा रखने का आरोप लगा था।