अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में 22 सितंबर को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘हाउडी मोदी’ रैली को संबोधित कर रहे होंगे, तो अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप भी उनके साथ होंगे। ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में होनेवाले इस मेगा इवेंट में 50 हजार से ज्यादा इंडो-अमेरिकन लोगों के आने की संभावना है। यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा, क्योंकि इतिहास में यह पहली बार होगा, जब 50 हजार से ज्यादा इंडो अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री के साथ अमेरिका का कोई राष्ट्रपति मंच साझा करेगा।
US President #DonaldTrump will join Prime Minister @narendramodi in “Howdy, Modi!” event in Houston on September 22. PM Modi and US President to jointly address the event pic.twitter.com/ZCpCxkD9lZ
— Doordarshan News (@DDNewsLive) September 16, 2019
इसके संबंध में व्हाइट हाउस की मीडिया सचिव स्टेफिनी ने रविवार (सितंबर 15, 2019) को इसकी आधिकारिक पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि मोदी और ट्रंप की यह जॉइंट रैली भारत और अमेरिका के रिश्तों को मजबूत करने का अहम मौका होगी।
A special gesture by @POTUS, signifying the special friendship between India and USA!
— Narendra Modi (@narendramodi) September 16, 2019
Delighted that President @realDonaldTrump will join the community programme in Houston on the 22nd.
Looking forward to joining the Indian origin community in welcoming him at the programme.
यूएस में भारतीय राजदूत हर्ष वर्धन ने इस इवेंट को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बताया है। वहीं, मोदी और ट्रंप की यह जुगलबंदी पड़ोसी देश पाकिस्तान के लिए किसी झटके से कम नहीं है, जो कश्मीर को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति से मध्यस्थता की रट लगा रहा है। बता दें कि, 2014 में पीएम बनने के बाद ह्यूस्टन इवेंट भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित करने का पीएम मोदी का तीसरा बड़ा कार्यक्रम होगा। मई 2019 में दोबारा चुने जाने के बाद अमेरिका में यह इस तरह की पीएम की पहली रैली है। इससे पहले 2014 में न्यू यॉर्क के मेडिसन स्क्वॉयर में दो कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जबकि 2016 में सिलिकॉन वैली में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। दोनों ही इवेंट में 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे।
Indian Ambassador to US,Harsh Vardhan Shringla to ANI: Two leaders addressing the ‘Howdy Modi’ event is historic&unprecedented. It reflects not only closeness&comfort levels in the relationship but also the personal chemistry&friendship between PM Modi and President Trump. https://t.co/csNHbNPz3L pic.twitter.com/uhyTyJfPoB
— ANI (@ANI) September 16, 2019
मोदी और ट्रंप पिछले ही महीने फ्रांस में जी-7 समिट के दौरान मिले थे। भारत जी-7 का हिस्सा नहीं है लेकिन मोदी को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने विशेष अतिथि के रूप में बुलाया था।