करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह के मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान कॉन्ग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू से मिलने के लिए बेताब दिखे। एक वीडियो सामने आया है जिसमें इमरान पूछ रहे हैं, “हमारा सिद्धू कहाँ है?”
वायरल हुए इस वीडियो में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और 87 वर्षीय कॉन्ग्रेस सांसद मनमोहन सिंह को ‘मनमोहन’ कहकर पुकारते हुए देखा जा सकता है। दरअसल, पाक पीएम अपने प्रतिनिधियों के साथ करतारपुर साहिब कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए भारतीय नेताओं और प्रतिनिधियों को पाकिस्तान में प्रवेश करने के लिए सीमा के पास एक बस में इंतजार कर रहे थे।
” HAMARA Siddhu kidhar hai?? ” – This is what dhobi ka kutta @sherryontopp
— LolmLol (@LOLiyapa) November 10, 2019
deserves… pic.twitter.com/DqRUEvwX9X
इस दौरान वो कहते हैं, “अच्छा, हमारा वो सिद्धू किधर है? मैं कह रहा हूँ हमारा सिद्धू…आ गया वो?” जिस पर आसपास के लोग जोर-जोर से हँसने लगते हैं। इसके बाद वीडियो में 1:23 पर इमरान खान कहते हैं कि मनमोहन आ गया? तो उसी ग्रुप में शामिल एक महिला कहती है, “उसको रोकेंगे तो….” तभी इमरान उनकी बात को पूरा करते हुए कहते हैं, “अच्छा खासा हीरो बनाएगा।” फिर वो महिला कहती है कि मनमोहन सिंह को रोकने को लेकर न्यूज चैनल बड़ी-बड़ी हेडलाइन्स बनाएँगे। सारे चैनल्स पर यही न्यूज होगी।
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार (नवंबर 9, 2019) को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान पहुँचे थे। जहाँ उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सिकंदर बताया और उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने करतारपुर कॉरिडोर के निर्माण के लिए इमरान खान का शुक्रिया किया और कहा कि इमरान ने ‘अल्लाह का काम’ किया है। सिद्धू ने अपने भाषण में यह दावा किया कि ‘उनके दोस्त’ इमरान ने यह काम (करतारपुर कॉरिडोर का निर्माण) बिना कोई नफा नुकसान देखे किया है।