बिहार की संस्कृति की धमक अब दुनिया भर में सुनाई देने लगी है। जापान और कनाडा जैसे देश मिथिला पेंटिंग से अभिभूत हैं और उन्होंने इसकी माँग भी कर दी है। जापान को मिथिला पेंटिंग इतना पसंद आ गई है कि उसने मिथिला पेंटिंग करने वाले चित्रकारों की एक टीम की माँग की है। जापान की तरफ से भारत को इसके लिए अनुरोध पत्र भेजा गया है। ऐसे में, कल को अगर आप जापान जाते हैं और आपको वहाँ की रेलगाड़ियों पर मिथिला पेंटिंग्स दिखते हैं, तो चौंकने की ज़रूरत नहीं है।
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा कि भारत की मिथिला पेंटिंग्स जब ट्रेन पर उकेरी गई तो इसने देश के साथ विदेशियों को भी अपनी सुंदरता से प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि जापान ने मिथिला पेंटिंग्स की ख़ूबसूरती को देखकर इस कला के चित्रकारों की टीम भेजने का अनुरोध किया है। भारत सरकार ने भी मित्र राष्ट्र जापान के इस अनुरोध को सहर्ष स्वीकार कर लिया है।
भारत की मिथिला पेंटिंग्स जब ट्रेन पर उकेरी गई तो इसने देश के साथ विदेशियों को भी अपनी सुंदरता से प्रभावित किया। मुझे यह बताते हुए खुशी है कि जापान ने मिथिला पेंटिंग्स की खूबसूरती को देखकर इस कला के चित्रकारों की टीम भेजने का अनुरोध किया है, और हम इस कार्य को सहर्ष कर रहे हैं। pic.twitter.com/cYC9v9IURq
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 4, 2019
जापान के बाद अब कनाडा ने भी मिथिला पेंटिंग के चित्रकारों की एक टीम की माँग की है ताकि वहाँ की ट्रेनों पर भी मिथिला पेंटिंग उकेरी जा सके। कनाडा रेलवे बोर्ड के निदेशक ने भारत सरकार को भेजे अपने अनुरोध पत्र में कहा:
“मिथिला पेंटिंग्स न सिर्फ़ पर्यटकों व यात्रियों को आकर्षित करती है, बल्कि इसे देखने के बाद एक सकारात्मक विचार मन में उत्पन्न होता है। जब भी व्यक्ति तनाव में रहता है तो सकारात्मक चित्र या अच्छे माहौल में रहने से वह कम होता है। ऐसे में यदि भारत सरकार कलाकारों की टीम को कनाडा भेजती है तो यहाँ की प्रमुख ट्रेनों की बोगियों पर इस पेंटिंग्स को उकेरा जाएगा ।”
How beautiful are these #IndianRailways trains ???!
— United Nations India (@UNinIndia) August 28, 2018
Women from #Bihar painted these coaches with traditional #Mithila art, also known as #Madhubani, using their fingers??, twigs ?, matchsticks & brushes ?️ with natural dyes & pigments!
#TuesdayMotivation pic.twitter.com/KbQ8M6mO9b
भारत में कई ट्रेनों पर पहले ही मिथिला पेंटिंग उकेरी जा चुकी है और वो लोगों को काफ़ी पसंद भी आ रही हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) भी मिथिला पेंटिंग वाले ट्रेनों की प्रशंसा कर चुका है। भारतीय रेलवे ने कहा है कि जापान और कनाडा भेजने के लिए मिथिला पेंटिंग के कलाकारों का चयन किया जा रहा है और जल्द ही टीम तैयार कर उन देशों में भेजी जाएगी। मिथिला पेंटिंग को मधुबनी पेंटिंग भी कहते हैं।
आपको ये जान कर सुखद आश्चर्य होगा कि यहाँ से हज़ारों कोस दूर जापान के निगाता में एक मिथिला म्यूज़ियम है, जिसमे मिथिला पेंटिंग की एक अलग ही दुनिया बसी हुई है। 15 हज़ार से भी ज़्यादा मिथिला पेंटिंग्स के साथ सुशोभित यह म्यूज़ियम भारत से मिथिला कलाकारों को आमंत्रित करता रहा है और उनके रहने, खाने की भी व्यवस्था करता है।