टाटा ग्रुप के पास लौटने के बाद एयर इंडिया (Air India) में कई बदलाव किए गए हैं। इसी सिलसिले में एयर इंडिया क्रू मेंबर्स के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई हैं। यह गाइडलाइन उनके सजने-सँवरने (grooming) को लेकर जारी की गई है। जिसमें पुरुष और महिला दोनों क्रू मेंबर्स को क्या पहनना है, उनका नया लुक कैसा होगा, इस बारे में दिशा-निर्देश है।
महिलाओं के लिए क्या हैं बदलाव?
Times of India की एक रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा बदलाव महिला क्रू मेंबर्स के सजने-सँवरने (grooming) को लेकर किया गया है। नई गाइडलाइंस के मुताबिक अब महिला क्रू मेंबर्स को एक-एक चूड़ी ही पहनने की इजाजत होगाी, वो भी बगैर डिजाइन वाले, कान में सिर्फ साधारण टॉप्स पहन सकते हैं। झुमका और बाली पहनने की इजाजत नहीं होगी। बिंदी की साइज भी 0.5 सेंटीमीटर तय कर दी गई है। इसके अलावा लिपस्टिक और नेल पेंट का रंग एक जैसा रखने की हिदायत दी गई है। गाइडलाइन्स में यह भी बताया गया है कि महिलाएँ साड़ी कैसे पहनेंगी।
पुरुष क्रू मेंबर्स के लिए जारी हिदायतें
अगर पुरुष क्रू मेंबर्स की बात करें तो जिन क्रू मेंबर्स के सिर में बाल हैं, उनके लिए हेयर जेल लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं जिन पुरुष क्रू मेंबर्स के सिर में कम बाल हैं उन्हें अब अपने सिर को क्लिन शेव्ड रखना होगा। पुरुष कर्मचारियों से कहा गया है कि दाढ़ी नहीं चलेगी। उन्हें अपने साथ शेविंग किट रखनी होगी।
महिला और पुरुष कर्मचारियों के बालों का रंग भी तय
Air India की ओर से जारी नई गाइडलाइंस में क्रू मेंबर्स के बालों के रंग को लेकर खास हिदायत है। यह महिला और पुरुष दोनों कर्मचारियों पर लागू है। जिन क्रू मेंबर्स के बाल सफेद हो गए हैं, उन्हें अब कलर करके ड्यूटी पर आना होगा। कलर के नाम मेहंदी या रंग-बिरंगे बाल बिल्कुल नहीं चलेंगे। बालों को सिर्फ नेचुरल ब्लैक कलर से रंगने की इजाजत दी गई है।
एयरलाइंस के कर्मचारियों को गर्दन, कलाई और टखने पर किसी भी तरह का धार्मिक चिन्हृ गुदवाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें धार्ममिक, राजनीतिक और कंपनी से जुड़े मामलों को सोशल मीडिया पर डालने से रोका गया है।