मुंबई के क्रूज ड्रग केस में फँसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका का विरोध करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने नया दावा किया है। अभी तक जहाँ कहा जा रहा था कि आर्यन ड्रग्स का सेवन करते हैं, वहीं एनसीबी ने अब कहा है कि उनके संबंध उन लोगों से हैं जो अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्स से जुड़े हैं।
इससे पहले विशेष न्यायाधीश वीवी पाटिल के समक्ष एनसीबी ने ये कहा था कि आर्यन की याचिका पर सुनवाई की कोई जल्दी नहीं हैं। इसके बाद जाँच एजेंसी ने हलफनामा दायर करने के लिए एक हफ्ते का समय माँगा था और कोर्ट ने मामले को बुधवार यानी आज (13 अक्टूबर 2021) की डेट दी थी। उस समय बचाव पक्ष ने कहा था कि आर्यन को झूठे केस में फँसाया गया है और जमानत पर रिहा कर देने से जाँच नहीं रुकेगी।
अब आज इसी मामले में कोर्ट में एनसीबी का जवाब दाखिल हुआ। जाँच एजेंसी ने कहा कि एक एक आरोपित की भूमिका को दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता है। भले ही आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिले लेकिन वो पेडलर के संपर्क में था। एनसीबी के अनुसार, ये एक बड़ी साजिश है और इसकी जाँच होना बेहद जरूरी है। एजेंसी ने कहा कि ये साफ है कि आरोपित आचित कुमार और शिवराज हरिजन ने आरोपित आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को चरस पहुँचाए। आर्यन और अरबाज एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। शुरुआती जाँच में मिले सबूत बताते हैं कि आर्यन की ड्रग्स मामले में अहम भूमिका रही है।
एनसीबी कहती है कि आर्यन एक तरह से समाज में प्रभावशाली इंसान हैं तो हो सकता है वो सबूतों से छेड़छाड़ करें या फिर जिन गवाहों को निजी तौर पर जानते हैं उन्हें भी प्रभावित करने की कोशिश करें। जाँच एजेंसी ने अपनी छानबीन में हाथ लगे उन अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बारे में भी बताया जो अवैध खरीद की ओर संकेत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूरी जाँच में संपत्ति की जाँच के लिए पर्याप्त समय की जरूरत है ताकि संबंधित विदेशी एजेंसियों से संपर्क हो।
#BREAKING | Advocate Amit Desai, representing Aryan Khan concludes his arguments saying 'they're not peddlers or drug traffickers, they're young kids, they have learned their lessons, let them not be in jail for long'. Watch #LIVE coverage here https://t.co/oefJxIhn1D pic.twitter.com/3JQj2xxZDR
— Republic (@republic) October 13, 2021
उल्लेखनीय है कि शाहरुख खान के बेटे से जुड़े इस पूरे ड्रग केस में उनकी ओर से हायर वकील अमित देसाई ने कोर्ट में कहा कि आर्यन के पास से किसी तरह का कोई ड्रग नहीं मिला है। वो तो मुनमुन धमेचा को भी नहीं जानते। दोनों के बीच कोई कनेक्शन नहीं हैं। उन्होंने यहाँ तक दलील दी कि जिस समय एनसीबी ने छापा मारा वो क्रूज पर नहीं थे। वह वहाँ एंट्री कर रहे थे तभी एनसीबी ने उन्हें पकड़ा। मामले को भावनात्मक एंगल देते हुए देसाई ने कहा कि वे (जो गिरफ्तार हुए) तस्कर नहीं है और न ही ड्रग ट्रैफिकर्स हैं, वह जवान बच्चे हैं और अपना सबक ले लिया है। उन्हें ज्यादा वक्त जेल में न रखा जाए।
इस बीच ट्विटर पर आर्यन खान की पुरानी वीडियो वायरल है जिसमें वह स्मोक करते नजर आ रहे हैं। वहीं ट्विटर पर ही #NobailOnlyJail ट्रेंड कर रहा है। इसमें लोग आर्यन की गिरफ्तारी की माँग कर रहे हैं।
While #Aryan Khan’s bail hearing is underway, his old video of partying with his friends has resurfaced on the internet. Check it out https://t.co/QOpvWSZzWl
— ETimes (@etimes) October 13, 2021
मालूम हो कि आर्यन की गिरफ्तारी हुए आज 10 दिन पूरे हो गए हैं। उन्हें 3 अक्टूबर को एनसीबी ने क्रूज से गिरफ्तार किया था जहाँ ड्रग पार्टी चल रही थी। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में हैं। कई दफा उनकी याचिका पर सुनवाई टली है। इससे पहले 8 अक्टूबर को मजिट्रेट कोर्ट ने उनकी बेल खारिज की थी।