कुछ ही दिनों में दुनिया को 50 ओवर के क्रिकेट का नया विजेता मिलने वाला है। लेकिन क्रिकेट वर्ल्ड कप की धूम के बीच ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेट में एक अविश्वसनीय प्रदर्शन देखने को मिला है।
क्लब क्रिकेट के इस मैच में एक गेंदबाज ने 6 गेंद पर 6 विकेट झटक लिए। यह मैच का आखिरी ओवर था। विपक्षी टीम को जीत के लिए केवज 5 रन की जरूरत थी। लेकिन गैरेथ मॉर्गन के इस ओवर ने न केवल मैच का परिणाम बदल दिया, बल्कि दुनिया को हैरान भी कर दिया।
यह मैच ऑस्ट्रेलिया की क्लब क्रिकेट टीमों मुदगीराबा (Mudgeerabar) और सर्फर्स पैराडाइस के बीच हुआ था। दोनों टीम 13 नवम्बर 2023 को गोल्ड कोस्ट प्रीमियर लीग डीविजन 3 में आमने-सामने थी। मुदगीराबा की तरफ से 6 गेंद पर 6 विकेट लेने का कारनामा उनके कप्तान गैरेथ मॉर्गन (Gaereth Morgan) ने किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुदगीराबा ने 178 रन बनाए थे। जवाब में सर्फर्स पैराडाइस ने 4 विकेट के नुकसान पर 19 ओवर में 174 रन बना लिए थे। अंतिम ओवर में उन्हें मात्र 4 रन बराबरी और 5 रन जीतने के लिए चाहिए थे। सर्फर्स पैराडाइस के पास 6 विकेट भी शेष थे और उनकी जीत निश्चित नजर आ रही थी।
लेकिन, मॉर्गन ने यह मैच पलट दिया। उन्होंने अंतिम ओवर खुद फेंकने का निर्णय लिया। उन्होंने पहली ही गेंद पर सर्फर्स के ओपनर बल्लेबाज जेक गारलैंड को आउट किया। वे 65 रन बनाकर खेल रहे थे।
इसके बाद मॉर्गन ने अगली पाँच गेंदों में सर्फर्स के पाँच बल्लेबाजों को शून्य पर आउट कर दिया और अपनी टीम के लिए मैच जीत लिया। मॉर्गन ने पहले चार बल्लबाजों को कैच आउट जबकि बाकी दो को बोल्ड करके यह मैच जिताया। इसी के साथ वह इस मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए।
मॉर्गन ने अपनी इस उपलब्धि को ‘चमत्कारिक‘ बताया है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी ऐसा कुछ नहीं देखा और मुझे इस पर मुश्किल से विश्वास हुआ है। उन्होंने कहा, “जब मैंने आखिरी ओवर में हैट्रिक ले ली तब मैंने इस बारे में सोचना चालू किया कि क्या हम यह मैच जीत सकते हैं?”
मॉर्गन ने आगे बताया, “जब मैंने अंतिम गेंद पर स्टंप को उखड़ते हुए देखा तो मुझे खुद विश्वास नहीं हुआ कि ऐसा कुछ हो सकता है।” मॉर्गन का 6 विकेट लेने का यह कारनामा अब क्रिकेट जगत की सुर्ख़ियों में छाया हुआ है। उनके इस रिकॉर्ड ने क्रिकेट इतिहास में अपनी जगह बना ली है।