भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल के खराब फॉर्म को लेकर दो पूर्व भारतीय खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद और आकाश चोपड़ा भीड़ गए हैं। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले 2 मैचों में खास रन नहीं बनाए। जिसके बाद से क्रिकेट प्रशंसक टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठा रहे हैं। पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भी इस पर अपनी बात रखी। वहीं आकाश चोपड़ा बल्लेबाज केएल राहुल का बचाव कर रहे हैं। जिसे लेकर दोनों के बीच बहसबाजी चल रही है।
20 फरवरी, 2023 को पूर्व खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद ने अपने ट्विटर हैंडल पर थ्रेड के जरिए आँकड़े शेयर करते हुए केएल राहुल के रिकॉर्ड्स की तुलना दूसरे खिलाड़ियों के साथ की। उन्होंने लिखा कि केएल राहुल ने विदेशों में खेले गए टेस्ट मैचों के 56 पारियों में 30 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने विदेशों में 6 शतक जमाए हैं लेकिन इसके अलावा कई कम स्कोर रहे। जिसके चलते औसत 30 की ही रही।
Shikhar Dhawan has the best overseas average amongst recent openers. Avg of nearly 40 with 5 100’s. Though he too hasn’t been consistent in Test but had Outstanding centuries in SL and NZ, plus a much better home record. pic.twitter.com/rH94R0a3A0
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 20, 2023
वेंकटेश प्रसाद ने इसके बाद टेस्ट मैचों में 5 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले शिखर धवन का जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि हाल के सलामी बल्लेबाजों में शिखर धवन का विदेशों में औसत 40 का है। हालाँकि टेस्ट मैचों में उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा तो नहीं रहा लेकिन श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ शतर व बेहतर घरेलू रिकॉर्ड उनके साथ है।
इसके बाद पूर्व गेंदबाज ने मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों के अच्छे फॉर्म का जिक्र किया। उन्होंने मयंक अग्रवाल के बारे में बात करते हुए लिखा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शुरुआत करने के बाद उन्होंने थोड़ा संघर्ष जरूर किया लेकिन उनका घरेलू रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने मुंबई की मुश्किल पीच पर भी रन बनाए हैं। शुभमन गिल 37 की औसत से रन बना रहे हैं। वेंकटेश प्रसाद ने अजिंक्य रहाणे के प्रदर्शन को केएल राहुल के प्रदर्शन से बेहतर बताया और केएल राहुल के चयन पर सवाल उठाया।
Shubhman Gill has had a brief international career and in 14 overseas innings averages 37, with his 91 at Gabba amongst the best overseas 4th innings and has been in outstanding form .
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 20, 2023
वेंकटेश के ट्वीट के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर केएल राहुल का बचाव किया। आकाश ने दक्षिण अफ्रीका,इंग्लैंड,न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन का हवाला देते हुए केएल राहुल को हाल के दिनों का टॉप सेकेंड स्कोरर करार दिया। उन्होंने कहा कि यदि आपका कोई एजेंडा है तो उसे आगे न बढ़ाएँ।
मंगलवार (21 फरवरी, 2023) को आकाश चोपड़ा का वीडियो आने के बाद वेंकटेश प्रसाद ने भी ट्वीटर पर थ्रेड के जरिए चोपड़ा पर निशाना साधा। वेंकटेश प्रसाद ने लिखा कि मेरा किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ कोई एजेंडा नहीं है, हो सकता है कि अन्य लोग का हो। वेंकटेश प्रसाद ने आकाश चोपड़ा का एक 11 साल पुराना ट्वीट शेयर किया। इस ट्वीट में आकाश चोपड़ा ने रोहित शर्मा की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल न किए जाने पर तंज कसा था।
I have no agenda against any player, maybe there are others who have. Difference of opinion is fine but calling contrary views as apna personal agenda and Twitter par mat laayein is funny for @cricketaakash , considering he has made a great career by airing his views.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 21, 2023
I have …
वेंकटेश ने कहा कि मैं केएल राहुल का विरोधी नहीं हूँ। मैं बस चयन प्रक्रिया पर सवाल उठा रहा हूँ। वेंकटेश ने लिखा कि जह रोहित शर्मा 24 साल के थे और उनका इंटरनेशनल करियर सिर्फ 4 साल का था तब आकाश ने उनके प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए रहाणे की वकालत की थी। आकाश 24 साल के रोहित पर कटाक्ष कर सकते हैं और मैं 31 साल के खिलाड़ी जिनका 8 साल का इंटरनेशनल करियर है उनके खराब प्रदर्शन का जिक्र नहीं कर सकता?