T20 विश्व कप 2024 की विजेता टीम के सदस्य कुलदीप यादव बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के शरण में एक बार फिर से पहुँचे हैं। गुरु पूर्णिमा से जुड़े कार्यक्रम के दौरान बाएँ हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को मंच पर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चरणों में बैठे हुए देखा गया। कइयों का मानना है कि उन्होंने बागेश्वर धाम वाले बाबा को अपना गुरु मान लिया है। इससे पहले सितंबर 2023 में भी कुलदीप यादव उनका आशीर्वाद लेने पहुँचे थे।
उस दौरान ODI विश्व कप होना था, जिससे पहले उन्होंने बाबा का आशीर्वाद लिया था। कुलदीप यादव ने उस टूर्नामेंट में 11 मैचों में 15 विकेट झटके थे। वहीं ताज़ा T20 वर्ल्ड कप की बात करें तो कुलदीप यादव ने 5 मैचों में 10 विकेट झटके। अब गौतम गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच बनाए गए हैं और उनके कार्यकाल में भारत पहली सीरीज श्रीलंका से खेलने जा रहा है। वनडे मैचों के लिए टीम में कुलदीप यादव का भी चयन किया गया है।
इस सीरीज से पहले वो मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित हनुमान जी की पीठ पर पहुँचे, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जहाँ के महंत हैं। पहले उनके दादा यहाँ के मठाधीश हुआ करते थे। वीडियो में सुरक्षाकर्मियों के साथ कुलदीप यादव को इस कार्यक्रम में पहुँचे हुए देखा जा सकता है। मंच पर पहुँच कर वो बागेश्वर धाम वाले बाबा के पाँव छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं, फिर वहीं नीचे पालथी मार पर बैठ जाते हैं। बताया जा रहा है कि वो परिवार समेत यहाँ पहुँचे थे।
वर्ल्ड कप जीतने के बाद गुरु पूर्णिमा महोत्सव में बागेश्वर धाम सरकार का आशीर्वाद लेने पहुँचे भारतीय क्रिकेटर कुलदीप यादव @imkuldeep18 pic.twitter.com/CAexrdLOcc
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 23, 2024
फ़िलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है कि उन्होंने दीक्षा ली है या नहीं। कुलदीप यादव के प्रदर्शन की बात करें तो 29 वर्षीय गेंदबाज ने 103 वनडे मैचों में 168 विकेट झटके हैं। इस तरह अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों में उनके नाम 39 पारियों में 69 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 12 टेस्ट मैच भी खेल रखे हैं और इस फॉर्मेट में उन्हें 22 पारियों में 53 विकेट प्राप्त हुए हैं। कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चाहल की जोड़ी को ‘कुलचा’ कहा जाता है, दोनों ने मिल कर कई बल्लेबाजों की नींद उड़ाई है।