बांग्लादेश के क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने अपने एक फैन की पिटाई करके एक बार फिर से विवाद खड़ा कर दिया है। टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल के कप्तान शाकिब इंग्लैंड को मैच में मात देने के बाद एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने अपना आपा खो दिया और फैन की पिटाई कर दी। इसके पहले भी शाकिब विवादों में रहे हैं।
शाकिब जब प्रमोशनल इवेंट से बाहर निकले तो फैंस ने उन्हें घेर लिया। सुरक्षाकर्मियों के घेरे में रहने के बावजूद शाकिब को फैंस की भीड़ से निकलना मुश्किल हो रहा था। किसी तरह शाकिब अपनी कार के पास पहुँचे। इस दौरान एक फैन ने उनकी कैप छीन ली। इससे उन्हें गुस्सा आ गया और फैन के हाथ से कैप छीनकर उसकी कैप से ही पिटाई कर दी।
यह पहली बार नहीं है, जब शाकिब विवादों में घिरे हैं। 021 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान शाकिब लेग अंपायर पर भड़क गए थे। सिर के ऊपर की गेंद को वाइड नहीं देने पर शाकिब ने अंपायर को खरी-खोटी सुनाई थी और गुस्से में स्टंप उखाड़कर फेंक दिया था।
साल 2019 में ICC ने शाकिब पर प्रतिबंध लगा दिया था, क्योंकि भ्रष्टचारी लोगों की सूचना नहीं दी थी। साल 2014 में उन्होंने बांग्लादेश के स्टेडियम में ही एक शख्स की पिटाई कर दी थी। आरोप था कि जिस रईसजादे राहीद की शाकिब ने पिटाई की थी, उसने उनकी बीवी के साथ बदतमीजी की थी। बता दें कि शाकिब ने उम्मे अहमद शिशिर से निकाह किया है।
शॉर्ट टेंपर्ड शाकिब ने क्रिकेट में हाल ही में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने वनडे में 6000 रन बनाने और 300 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे ऑलराउंडर बने हैं। इससे पहले यह खिताब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के नाम थे।