बिग बॉस-17 जीतने के बाद मुनव्वर फारुकी आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहने लगे हैं। कुछ दिन पहले उन्हें एक हुक्का बार से हिरासत में लिया गया था और अब उनका मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर एक नया विवाद हो गया।
दरअसल, हिंदूफोबिक कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर एक रेस्टोरेंट में गए थे जहाँ कथिततौर पर दूसरे रेस्टोरेंट के मालिक ने उनके ऊपर अंडा फेंक दिया और फिर मुनव्वर फारुकी भी अपना आपा खो बैठे।
इस दौरान उनकी मिनारा मस्जिद स्थित रेस्टोरेंट के मालिक से लड़ाई हो गई। घटना की एक छोटी सी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वहीं पुलिस तक मामला पहुँचने के बाद केस दर्ज झगड़े के संबंध में केस दर्ज हो गया।
Kalesh b/w Public and Munawar Faruqi's at Mashaallah Restaurant Followed by Egg-Throwing Incident"
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 10, 2024
pic.twitter.com/90vtRmdMSG
सामने आई वीडियो में मुनव्वर फारुकी भीड़ के बीचों ही रेस्टोरेंट के मालिक पर भड़कते नजर आ रहे हैं। वहीं मुनव्वर को उनके सिक्योरिटी गार्ड्स ने कसकर पकड़ा हुआ है और उन्हें लड़ाई से बचाने के लिए दूर लेकर जाया जा रहा है। इस घटना के संबंध में मीडिया ने भी कवरेज की है।
रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि आरोपितों ने मुनव्वर फारुकी को मिनारा मस्जिद क्षेत्र में अपने रेस्टोरेंट में आमंत्रित किया थ, लेकिन वह पास के दूसरी जगह पर खाना खाने चले गए। जब रेस्टोरेंट के मालिक ने मुनव्वर को दूसरी जगह जाते देखा तो उन्हें और उनके स्टाफ को गुस्सा आ गया और उन्होंने मुनव्वर पर अंडों से अटैक करना शुरू कर दिया। इसी घटना के बाद मुनव्वर भड़क गए और अपना आपा खो बैठे
बता दें कि मुनव्वर ने अभी इस मामले पर अपनी ओर से कोई बयान नहीं दिया है लेकिन रेस्टोरेंट के मालिक और 5 स्टाफ सदस्यों के अलावा मुनव्वर पर ङी अराजकता फैलाने का मुकदमा दर्ज हुआ है। इससे पहले पुलिस ने उन्हें अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में हिरासत में लिया था। उस समय भी उन्होंने मामले पर कुछ नहीं बताया था।