भारतीय रेलवे ने मणिपुर को बड़ी सौगात दी है। आज़ादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पैसेंजर ट्रेन का मणिपुर के ब्रॉड गॉज लाइन पर वैंगाईचुनपाओ तक सफल ट्रायल रन हुआ है। असम के सिल्चर रेलवे स्टेशन से मणिपुर के वैंगाईचुनपाओ स्टेशन पहुँची। ये रेलवे स्टेशन मणिपुर के तमेंगलोंग जिले में स्थित है। शुक्रवार (जुलाई 2, 2021) को इस पैसेंजर ट्रेन का पहला ऐतिहासिक ट्रायल रन पूरा किया गया था। कुछ ही दिनों में इस रेल लाइन का उद्घाटन खुद केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल करेंगे।
‘राजधानी एक्सप्रेस’ नाम की पैसेंजर ट्रेन को बीच में जिरीबाम रेलवे स्टेशन पर भी रोका गया। वहाँ पर ट्रेन के साथ आए अधिकारियों का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इसके बाद स्थानीय जनता और अधिकारियों ने मिल कर ट्रेन को सम्मान दिया। इस प्रक्रिया के बाद वहाँ राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी फहराया गया। नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के पब्लिक रिलेशन्स (PR) अधिकारी नृपेन भट्टाचार्य ने कहा कि जल्द ही इस लाइन पर रेल सेवा शुरू होगी।
इससे मणिपुर के लोग भी रेलवे के जरिए बाकी देश से और अच्छे से जुड़ जाएँगे और उनके लिए आवागमन आसान हो जाएगा। मणिपुर का जिरीबाम रेलवे के नक़्शे पर है और रेलवे लाइन का काम यहाँ पहले से ही चल रहा था, लेकिन इम्फाल तक रेल सेवा शुरू होने में अभी समय लगेगा। साथ ही वैंगाईचुनपाओ से मणिपुर की राजधानी इम्फाल तक भी रेल लाइन के निर्माण का कार्य जारी है। इसके लिए इम्फाल में एक रेलवे टनल भी बनाया जा रहा है। जल्द ही इसका काम पूरा हो जाएगा।
Historic moment for Manipur as the first trial run of a passenger train from Silchar to Vaingaichunpao in Tamenglong was successfully conducted on Friday.
— N.Biren Singh (@NBirenSingh) July 3, 2021
The people of Manipur are immensely grateful to PM @narendramodi Ji for the transformation brought under his leadership. https://t.co/Xf6ltAf8sK
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेन सिंह ने भी इसका स्वागत करते हुए इसे ‘ऐतिहासिक क्षण’ करार दिया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभारी है, क्योंकि उनके नेतृत्व में ही ये बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। वैसे इससे पहले जिरीबाम रेलवे स्टेशन तक ट्रेन आती थी, जो अंतिम रेलवे स्टेशन होता था। जिस ट्रैक पर ट्रायल रन हुआ, वो 11 किलोमीटर का है। ये सिल्चर-वैंगाईचुनपाओ ब्रॉड गॉज लाइन पर पहला ट्रायल रन था, जो साफा रहा।