आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत हो रही है। 5 जून को भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम 1 जून को बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलने उतरेगी, जिसमें भारतीय टीम की बैटिंग और बॉलिंग कॉम्बिनेशन का लगभग खुलासा हो जाएगा। वैसे इस बार की भारतीय टीम पिछले विश्व कपों के मुकाबले कहीं ज्यादा संतुलित लग रही है। ऐसे में देखना ये होगा कि भारतीय टीम को कौन सा कॉम्बिनेशन इस विश्व कप की ट्रॉफी को उठाने में मददगार साबित हो सकता है।
आईसीसी टी-20 विश्वकप के पिछले संस्करण यानी साल 2022 में जिस टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, उस टीम और इस टीम में 9 खिलाड़ी तो वही हैं, लेकिन साल 2022 और साल 2024 की टीम के बीच जिन 6 खिलाड़ियों का अंतर है, जो बाकी टीमों के लिए सिरदर्द साबित हो सकते हैं। वहीं, पुराने खिलाड़ियों का भी खेल बदला-बदला सा नजर आ रहा है, इसमें विराट कोहली, शिवम दुबे को ही देख लीजिए। इस बार, पिछली टीम के मुकाबले 6 जिन खिलाड़ियों को जगह मिली है, उनमें हैं-जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन। ये खिलाड़ी आईपीएल में भी शानदार रंग में दिखे हैं। इसमें भी मुख्य खिलाड़ियों जैसे रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह का नाम तो सीधे टीम में शामिल होता है।
अब बात बैटिंग ऑर्डर की करें तो टॉप 3 पोजिशन के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव का नाम तय है। इसमें लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के लिए यशस्वी जायसवाल को ओपनर के तौर पर उतारते हैं, तो ये देखना होगा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली में तीसरे नंबर पर कौन बल्लेबाजी के लिए आता है। वहीं, नंबर चार पर सूर्यकुमार यादव भी आएँगे। अगर यशस्वी को बाहर रखा जाता है, तो रोहित-विराट ओपनिंग कर सकते हैं और सूर्या को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कराई जा सकती है। इस स्थिति में चौथे नंबर पर ऋषभ पंत और संजू सैमसन के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। दोनों विकेट कीपर हैं। ऐसे में अगर यशस्वी को ऊपर खिलाया जाता है, तो ऋषभ पंत की बैटिंग पोजिशन पाँचवें नंबर पर खिसक सकती है।
इन खिलाड़ियों के बाद बैटिंग क्रम में शिवम दुबे को खिलाया जा सकता है। इस स्थान पर बहस इसलिए भी हो सकती है कि अगर यशस्वी को ओपनिंग की जगह मिडिल ऑर्डर में खिलाया जाता है, तो वो शिवम दुबे की जगह को चुनौती दे सकते हैं। वहीं, इसके बाद हार्दिक पांड्या का नंबर लगभग तय है। हार्दिक के बाद सातवें नंबर पर रविंद्र जडेजा टीम की पहली पसंद होंगे। उनके अनफिट होने या उन्हें आराम देने के नाम पर भले ही उनकी जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है, वो भी कमजोर टीमों के खिलाफ, वर्ना अक्षर को मौके कम ही मिलने वाले हैं। कारण एक ही है कि दोनों एक जैसे ही खिलाड़ी हैं। वैसे, हार्दिक पांड्या को लेकर पिछले 2-3 दिनों से जो रिपोर्ट आ रही है, उसके मुताबिक, इस बार हार्दिक पांड्या अपने पुराने लय और आक्रामक अंदाज में दिखने वाले हैं, जो आते ही लंबे-लंबे छक्के लगाता है और कुछ ही ओवरों में मैच का रुख पलट सकता है। पांड्या इस बार टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर भी साबित हो सकते हैं।
गेंदबाजी की बात करें, तो तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की टीम में निर्विवादित अगुवा की जगह है। उनके साथ अर्शदीप सिंह को बॉलिंग का मौका मिल सकता है। इसका कारण है दोनों ही गेंदबाजों का एकदम उलट होना। एक तरफ जसप्रीत बुमराह के पास तेजी है तो सटीकता भी है, वहीं अर्शदीप बाएँ हाथ की गेंदबाजी करते हैं। अगर तीसरे तेज गेंदबाज को उतारा जाता है, तो मोहम्मद सिराज को भी मौका मिल सकता है, लेकिन दुबे/पांड्या की मौजूदगी को देखते हुए सिराज और अर्शदीप को अदला-बदली के तौर पर अलग-अलग मैचों में आजमाया जा सकता है।
स्पिन गेंदबाजी जडेजा/अक्षर की जगह तय होने की वजह से दूसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव की टीम में जगह पक्की है। टीम तीसरे स्पिनर को खिलाती है और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ एक और स्पिनर को मौका देती है, तो एक तेज गेदबाज की जगह पर युजवेंद्र चहल भी खेल सकेंगे। हालाँकि बाएँ हाथ के बल्लेबाजों की अधिकता होने की स्थिति में कुलदीप की जगह किसी मैच में युजवेंद्र चहल को भी दूसरे स्पिनर के तौर पर जगह मिल सकती है।
इस तरह से देखा जाए, तो सभी 15 खिलाड़ियों की जगह टीम में तय है। कुछ खिलाड़ी एक दूसरे का रिप्लेसमेंट हैं। ऐसे में किसी बड़ी या कमजोर टीम को देखते हुए टीम में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन एक बात तो तय है कि पहली बार भारतीय टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार और अनुभवी नजर आ रहे हैं। ऐसे में हम सभी उम्मीद कर सकते हैं कि इस बार ट्रॉफी भारत आ ही जाएगी।
टी-20 विश्वकप के मैचों में मेरी पसंद की भारतीय टीम: रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन/ऋषभ पंत, शिवम दुबे/यशस्वी जायसवाल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/युजवेंद्र चहल