ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिशेल मार्श के खिलाफ अलीगढ़ के एक आरटीआई एक्टिविस्ट ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जा रहा है मिशेल मार्श के ट्रॉफी पर पैर रखने वाली फोटो देखने के बाद एक्टिविस्ट नाराज हुए और उन्होंने थाने में शिकायत दी। पुलिस के समक्ष इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है।
An FIR was lodged against Australian cricketer #MitchellMarsh in Aligarh, UP
— Daily Culture (@DailyCultureYT) November 24, 2023
The complaint was filed by RTI activist Pandit Keshav, alleging that Marsh's actions of dropping legs on the World Cup trophy had offended the sentiments of Indian cricket team fans
He also forwarded a… pic.twitter.com/mxNXGBBBqi
आरटीआई एक्टिविस्ट का नाम पंडित केशव देव है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने इंटरनेट पर एक फोटो देखी जिसमें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर पैर रखा था। उनके मुताबिक इस तस्वीर से 140 करोड़ लोगों के सम्मान को ठेंस पहुँचा इसलिए उन्होंने थाना देहली गेट पर इस मामले में तहरीर दी।
अपनी शिकायत में पंडित केशव देव ने कहा कि पहले तो मिशेल मार्श के खिलाफ FIR दर्ज की जाए और दूसरा उसके भारत खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए।
FIR filed on Mitchel Marsh for keeping his legs on the World Cup Trophy.
— Брат (@B5001001101) November 24, 2023
Who will book a case against the person who provided beer to him? pic.twitter.com/NZRY2dfZGX
शिकायतकर्ता ने कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल जीतने पर प्रधानमंत्री ने पैट कमिंस को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया था लेकिन मिशेल मार्श ने इसका अपमान कर दिया। यह देख उनको (पंडित केशव देव) को बहुत पीड़ा हुई। इसलिए उन्होंने शिकायत देते हुए माँग की कि मिशेल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाए।
अपनी शिकायत की कॉपी पंडित केशव देव ने प्रधानमंत्री व खेलमंत्री को भी दी। उनकी माँग है कि अब के बाद कभी भी ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मिशेल मार्श को न खेलने दिया जाए।
गौरतलब है कि वर्ल्ड कप के बाद सामने आई मिशेल मार्श की तस्वीर से कई भारतीय उनसे नाराज हैं। इसी क्रम में भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी बताया कि कैसे उन्हें इस हरकत से दुख पहुँचा है।
शमी ने जहाँ मीडिया से बातचीत में इस फोटो के बारे में कहा, “मुझे ठेस पहुँची। वह ट्रॉफी जिसके लिए दुनियाभर की टीमें लड़ रही थी, ट्रॉफी जिसे आप अपने सिर पर रखकर उठाना चाहते हैं, उस पर पैर रखना वाकई दुखी करने वाला था।”
इसी तरह उर्वशी रौतेला ने कहा- मिशेल मार्श वर्ल्ड कप ट्रॉफी की कुछ तो इज्जत करो। सिर्फ कूल दिखने के लिए मिशेल मार्श ने ट्रॉफी पर पैर रखा है।”