Saturday, November 23, 2024
Homeविविध विषयअन्यTwitter के नए CEO पराग अग्रवाल को कितना जानते हैं आप, अब भारतीयों के...

Twitter के नए CEO पराग अग्रवाल को कितना जानते हैं आप, अब भारतीयों के हाथ दुनिया की 10 दिग्गज टेक कंपनियों की कमान

पराग अग्रवाल के Twitter CEO बनने के बाद उनका नाम उन भारतीयों में शामिल हो गया है जो दिग्गज टेक कंपनी में लीडर के पॉजिशन पर हैं।

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब उनकी जगह भारतीय मूल के पराग अग्रवाल नए CEO होंगे। जैक डोर्सी अब तक ट्विटर और स्क्वायर के सीईओ के तौर पर काम कर रहे थे। ट्विटर ने कहा है कि डोर्सी साल 2022 के अंत तक कंपनी के बोर्ड ऑफ मेंबर बने रहेंगे।

डोर्सी ने ट्विटर (Twitter) पर अपना इस्तीफा शेयर करते हुए इसे सबसे ‘सही वक्त’ बताया। उन्होंने लिखा, “को फाउंडर से सीईओ, चेयर से एग्ज़क्यूटिव चेयर, फिर अंतरिम सीईओ फिर सीईओ, लगभग 16 साल कंपनी में गुज़ारने के बाद मैंने फैसला किया है कि आखिरकार छोड़ने (ट्विटर) का वक्त आ गया है। पराग अग्रवाल नए सीईओ होंगे।”

इस्तीफे के सही समय की तीन वजह

जैक ने बयान में इस्तीफा देने के लिए तीन कारणों का जिक्र किया है। डोर्सी ने लिखा है, “पहला कारण ये है कि पराग कंपनी के नए सीईओ बन रहे हैं। बोर्ड ने नए सीईओ के लिए लंबी प्रक्रिया का पालन किया और सभी ने एकमत से पराग अग्रवाल को चुना। कंपनी के बारे में उनकी समझ के कारण पराग मेरी भी पसंद रहे हैं। पराग ने हर कठिन निर्णय के पीछे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यही कारण है कि कंपनी आज यहाँ खड़ी है। पराग जिज्ञासु और जाँचने-परखने वाले व्यक्ति हैं। तार्किक, डिमांडिंग, खुद के प्रति सजग और विनम्र भी हैं। उनसे मैं रोज कुछ नया सीखता हूँ।”

डोर्सी ने दूसरा कारण बताया है, “ब्रेट टेलर का बोर्ड चेयरमैन बनने का फैसला भी महत्वपूर्ण कारण है। ब्रेट नए बोर्ड के अध्यक्ष होंगे। वे उद्यमिता व जोखिम लेने के अर्थ समझते हैं। इंजीनियर हैं, इसलिए बड़े स्तर पर काम कर रही कंपनी की तकनीक और उत्पादों को भी जानते हैं। कंपनी को ऐसा ही व्यक्ति चाहिए। जब मैं सीईओ बना था तब ब्रेट से बोर्ड ज्वाइन करने को कहा था। वे हर तरीके से कंपनी के लिए बेहतरीन रहे हैं।”

वहीं डोर्सी ने तीसरा कारण बताया है, “टीम में क्षमता है कि वह कंपनी को बेहतर रास्ते पर ले जाए। पराग में काफी क्षमता है। उन्होंने इंजीनियर के तौर पर ट्विटर में काम शुरू किया था, हमारे काम की परवाह है। ये मुझे गर्व का एहसास कराता है कि वे मेरे ही रास्ते पर चलते रहे हैं, लेकिन मुझसे बेहतर ढंग से। वे अपनी ऊर्जा का काम के लिए सबसे अच्छे ढंग से उपयोग करेंगे।” जैक ने अपने बयान के आखिर में कहा है कि ट्विटर के लिए उनकी एक ही ख्वाहिश है कि ये दुनिया की सबसे पारदर्शी कंपनी बनी रहे।

पराग अग्रवाल ने जताया आभार

ट्विटर के नए CEO अभी कंपनी में CTO के तौर पर काम कर रहे थे। पराग अग्रवाल ने IIT Bombay से पढ़ाई की है। नई जिम्मेदारी के लिए तैयार पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने डोर्सी का आभार जताया है। अग्रवाल ने कहा, “मुझ में और मेरे नेतृत्व में भरोसा जताने के लिए बोर्ड को धन्यवाद कहना चाहता हूँ। जैक की लगातार मेंटरशिप, सहयोग और भागीदारी के लिए मैं उनका आभारी हूँ। उनके नेतृत्व में कंपनी ने जो उपलब्धियाँ हासिल की हैं, मैं उनको आगे बढ़ाने के लिए तैयार हूँ।”

अग्रवाल ने कहा, “इस समय पूरी दुनिया हमें देख रही है। आज के इस समाचार को लेकर लोग अलग-अलग विचार प्रदर्शित करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वो ट्विटर और हमारे भविष्य की परवाह करते हैं। यह इसका संकेत है कि हमारे काम का महत्व है। आइए दुनिया को ट्विटर की पूरी क्षमताएँ दिखाएँ।”

पराग अग्रवाल के Twitter CEO बनने के बाद उनका नाम उन भारतीयों में शामिल हो गया है जो दिग्गज टेक कंपनी में लीडर के पॉजिशन पर हैं। गूगल के CEO सुंदर पिचाई और Microsoft के सत्या नडेला के बाद अब पराग अग्रवाल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।

आइए एक नजर डालते हैं दुनिया की 10 दिग्गज टेक कंपनियों पर, जिनकी कमान भारतीय मूल के नागरिक के हाथ में है-

1. पराग अग्रवाल- ट्विटर सीईओ

2. सुंदर पिचाई – सीईओ गूगल और अल्फाबेट

3. सत्या नडेला- माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ

4. शांतनू नारायण- Adobe के चेयरमैन, प्रेसिडेंट और सीईओ

5. अरविंद कृष्णा- IBM के चेयरमैन और सीईओ

6. रेवथी अद्वैत- Flextronics की सीईओ

7. निकेश अरोरा- Palo Alto नेटवर्क के सीईओ और चेयरमैन

8. जयश्री उल्लाल- Arista Network की प्रेसिडेंट और सीईओ

9. अंजली सूद- Vimeo की सीईओ

10. अमन भूटानी- GoDaddy के सीईओ

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।

कॉन्ग्रेस प्रवक्ता ने दिखानी चाही PM और गौतम अडानी की तस्वीर, दिखा दी अडानी और रॉबर्ट वाड्रा की फोटो: पैनलिस्ट ने कहा, ये ‘जीजा...

शो में शामिल OnlyFact India के संस्थापक विजय पटेल ने मजाक में कहा, "यह फोटो मोदी जी के साथ नहीं, जीजा जी (राहुल गाँधी के बहनोई) के साथ है।"
- विज्ञापन -