Monday, December 23, 2024
Homeविविध विषयअन्य'केले की दुकान लगाओ, जाकर अंडे बेचो': कपिल देव ने की 'प्रेशर' की धुलाई,...

‘केले की दुकान लगाओ, जाकर अंडे बेचो’: कपिल देव ने की ‘प्रेशर’ की धुलाई, कहा- मत खेलो, किसी ने क्रिकेट के लिए मजबूर नहीं किया

"100 करोड़ से भी अधिक आबादी वाले देश में आपको देश के प्रतिनिधित्व का मौका मिला है और आप दबाव में हैं। यह कैसे हो सकता है? जिन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला, उन्हें खुद को भाग्यशाली समझना चाहिए क्योंकि आपको लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हर किसी को यह खुशी नहीं मिलती।"

1983 की विश्व विजेता टीम के कप्तान रहे कपिल देव (Kapil Dev) ने प्रेशर का रोना रोने वाले खिलाड़ियों को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा है कि जो खिलाड़ी दबाव नहीं झेल सकते उन्हें केले और अंडे की दुकान लगानी चाहिए। उन्हें किसी ने क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर नहीं किया है।

कोलकाता में एक कार्यक्रम के दौरान कपिल देव ने यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल का आनंद लेना चाहिए। एक खिलाड़ी को देश का प्रतिनिधित्व करते हुए गर्व होना चाहिए, न कि दबाव महसूस करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने सुना है कि खिलाड़ी आजकल आईपीएल खेलने की वजह से प्रेशर में हैं। दबाव एक बहुत ही सामान्य शब्द है। ऐसे में मैं दबाव महसूस करने वाले खिलाड़ी से कहूँगा कि वे क्रिकेट ना खेले। उनको किसी ने क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर नहीं किया है। जब आप इतने बड़े स्तर (विश्व स्तर) पर खेलेंगे तो दबाव और प्रतिस्पर्धा होगी। आपकी प्रशंसा और आलोचना होगी। यदि आप आलोचना नहीं सह सकते तो मत खेलिए।

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने कहा कि प्रेशर एक अमेरिकी शब्द है। अगर आप काम नहीं करना चाहते तो न करें। क्या कोई आपको मजबूर कर रहा है? जाकर केले की दुकान लगाओ। अंडे बेचो। आपको मौका मिला है तो आप इसे दबाव के रूप में क्यों ले रहे हैं? कपिल ने कहा कि 100 करोड़ से भी अधिक आबादी वाले देश में आपको देश के प्रतिनिधित्व का मौका मिला है और आप दबाव में हैं। यह कैसे हो सकता है? जिन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला, उन्हें खुद को भाग्यशाली समझना चाहिए क्योंकि आपको लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हर किसी को यह खुशी नहीं मिलती।

आपको बता दें कि विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने हाल के दिनों में अपने मेंटल हेल्थ को लेकर अनुभव साझा किया था। कोहली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि एक समय में वे मानसिक रूप से कमजोर महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा था कि लोगों से भरे कमरे में भी उन्हें अकेलापन सा लगता था। कोहली ने एशिया कप मुकाबले से पहले क्रिकेट से कुछ दिनों का ब्रेक भी लिया था। हालाँकि ब्रेक से वापसी के बाद कोहली का प्रदर्शन तो ठीक-ठाक रहा, लेकिन हाल के दिनों में टीम इंडिया बड़े मुकाबलों और प्रेशर मैचों में आसानी से हार गई। एशिया कप के बाद हाल ही में संपन्न टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन औसत रहा। फेवरेट मानी जा रही टीम फाइनल तक नहीं पहुँच सकी। जिसके बाद से भारतीय क्रिकेटरों को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संभल में जहाँ मिली 3 मंजिला बावड़ी, वह कभी हिंदू बहुल इलाका था: रानी की पोती आई सामने, बताया- हमारा बचपन यहीं बीता, बदायूँ...

संभल में रानी की बावड़ी की खुदाई जारी है। इसे बिलारी के राजा के नाना ने बनवाया था। राजकुमारी शिप्रा ने बताया यहाँ की कहानी।

अब इस्लामी कानून से ब्रिटेन को हाँक रहे मुस्लिम, चल रहे 85 शरिया कोर्ट: 4 बीवी की रवायत को बढ़ावा, ग्रूमिंग गैंग के आतंक...

इंग्लैंड में वर्तमान में 85 ऐसी शरिया अदालतें चल रही हैं। मुस्लिमों के मसलों से निपटने के लिए बनाई गई यह शरिया अदालतें पूरे इंग्लैंड में फैली हुई हैं।
- विज्ञापन -