Saturday, September 28, 2024
Homeविविध विषयअन्यGF के लिए फैन को उतारा मौत के घाट, फिर बीवी के घर गया:...

GF के लिए फैन को उतारा मौत के घाट, फिर बीवी के घर गया: कन्नड़ अभिनेता दर्शन की पत्नी से पुलिस ने की 5 घंटे पूछताछ, घर से अहम सबूत जुटाए

फैन मर्डर केस में आरोपित दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी से पूछताछ में पता चला है कि 8 जून को दर्शन की हत्या करने के बाद दर्शन 9 जून को अपनी पत्नी के घर गया था। वहाँ उसने अपनी पत्नी के साथ पूजा की थी, इसके बाद वो 11 जून को मैसूर के लिए रवाना हो गया था।

कर्नाटक में हुए फैन मर्डर केस में आरोपित दर्शन की पत्नी के फ्लैट की छानबीन के बाद कुछ नए खुलासे हुए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार विजयलक्ष्मी से पूछताछ में पता चला है कि 8 जून को दर्शन की हत्या करने के बाद दर्शन 9 जून को अपनी पत्नी के घर गया था। वहाँ उसने अपनी पत्नी के साथ पूजा की थी, इसके बाद वो 11 जून को मैसूर के लिए रवाना हो गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी को इस मामले की पूछताछ के लिए अन्नापूर्णेशवरी नगर थाने में बुधवार (19 जून 2024 को) बुलाया गया था। यहाँ उनसे इस संबंध में करीबन 5 घंटे तक बात हुई। पुलिस ने पूछा कि अगर विजयलक्ष्मी को रेणुकास्वामी के मर्डर केस के बारे में कुछ भी पता है तो वो उन्हें बताएँ। इसके अलावा दर्शन ने अगर उन्हें इस संबंध में बताया है तो वो भी वो उनसे साझा करें। विजयलक्ष्मी से सवाल किए गए कि आखिर घटना को अंजाम देने के बाद दर्शन उनके फ्लैट पर क्यों आए थे।

पुलिस ने विजयलक्ष्मी के घर से दर्शन के चप्पल भी बरामद किए। ये चप्पल वहीं है जो दर्शन ने घटना वाले दिन पहने हुए थे। इन्हें इस पूरे केस में अहम सबूत माना जा रहा है। पुलिस ने विजयलक्ष्मी से यह जानकारी भी ली कि कहीं दर्शन की चप्पलों का इस्तेमाल किसी और ने तो नहीं किया था, या फिर इसे धोया-पोंछा तो नहीं गया था।

बताया जा रहा है कि दर्शन की पत्नी विजयलक्ष्मी ने पुलिस द्वारा पूछे गए हर सवाल का जवाब दिया। माना जा रहा है कि केस में विजयलक्ष्मी को एक विटनेस के तौर पर पेश किया जा सकता है कि सबूत बरामदगी के दौरान छेड़छाड़ नहीं हुई।

गौरतलब है कि कर्नाटक में हुए रेणुका स्वामी मर्डर केस में अब तक 17 से ज्यादा गिरफ्तारियाँ हो गई हैं। मामले में कन्नड़ अभिनेता दर्शन के आरोपितों से सीधे संबंध मिलने के बाद उन्हें मैसूर से अरेस्ट किया गया था। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड जिसके चलते ये पूरा हत्याकांड हुआ उसे भी पकड़ा जा चुका है। 33 साल के रेणुकास्वामी को मारने के लिए इन्होंने हर बर्बर तरीका आजमाया था। उसे इलेक्ट्रिक शॉक तक दिया गया था, उसके प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया गया था और बाद में उसे मारकर नाले के किनारे फेंक दिया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

पाकिस्तान में जमीन के लिए भिड़े शिया और सुन्नी… अब तक 37 लोगों की मौत, सैंकड़ों घायल: दोनों और से चल रही ताबड़तोड़ गोलियाँ,...

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में जमीन को लेकर शिया और सुन्नी के बीच शुरू हुए हालिया दंगों में 37 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

बरेली में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर विवाद, पथराव के वीडियो वायरल: बीजेपी विधायक विरोध में बैठे धरने पर, भारी पुलिस बल तैनात

बरेली के केला डांडी गाँव में तीन महीने पहले प्रशासन ने शिकायत के बाद निर्माण रुकवाया था, लेकिन हाल ही में निर्माण फिर से शुरू कर दिया गया।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -