भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में हुए ‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2023’ के दूसरे मैच में जीत दर्ज कर ली। रवींद्र जडेजा इस मैच के हीरो रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 7 विकेट लिए। उनके अलावा अक्षर पटेल का भी खासा योगदान रहा, जिन्होंने इस बार बल्ले से कमाल करते हुए 74 रनों की पारी खेली थी। कुल मिला कर मैच में रवींद्र जडेजा ने 10 विकेट लिए और रविचंद्रन आश्विन के खाते में 6 विकेट गए। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में मात्र 113 रनों पर ढह गई।
इधर इस मैच में भारत की जीत के बावजूद केएल राहुल की चर्चा हो रही है, जो अपने करियर के खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने हाल ही में अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी आथिया से शादी की थी। इस सीरीज की तीन पारियों में उनके बल्ले से अब तक मात्र 38 रन ही निकले हैं। इससे पहले भी उनका फॉर्म कुछ अच्छा नहीं चल रहा था। इस कारण उन पर मीम्स की बौछार हो रही है और लोग उनके मजे ले रहे हैं।
Sunil Shetty when KL Rahul returns home after Australia series!#INDvAUS pic.twitter.com/gBoopxEP6S
— Vishal Verma (@VishalVerma_9) February 19, 2023
केएल राहुल को टीम से बाहर निकाल कर शुभमन गिल या अन्य युवाओं को मौका देने के पक्ष में सबसे ज़्यादा मुखर पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद हैं। उन्होंने कई ट्वीट्स कर के बताया कि कैसे मयंक अग्रवाल को भी इतने मौके नहीं मिले। शिखर धवन का औसत भी केएल राहुल से बेहतर है। उन्होंने टीम प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर एक खिलाड़ी को इतने मौके क्यों दिए जा रहे हैं? उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में भारतीय क्रिकेट टीम के किसी टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ने इतने कम औसत से रन नहीं बनाए।
deliberately denying talented guys, in form guys an opportunity to be in the 11.
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 18, 2023
Shikhar had a test avg of 40+ , Mayank has of 41+ with 2 double hundreds, Shubhman Gill in sublime form, Sarfaraz never ending wait.. Many domestic performances constantly ignored. His inclusion is…
उन्होंने कहा कि केएल राहुल को टीम में बनाए रखने प्रतिभाशाली क्रिकेटरों से मौके छीनने के बराबर है। कई ऐसे इन फॉर्म बल्लेबाज हैं, जो इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान धवन और मयंक के औसत गिनने के अलावा गिल के फॉर्म की भी बात की। उन्होंने घरेलू में अच्छा प्रदर्शन कर रहे सरफराज खान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जहाँ कुलदीप जैसों को परफॉर्म करने के बावजूद अगले मैच में बाहर कर दिया जाता है, केएल राहुल को मौका दिया जा रहा है जो फ़िलहाल भारत के शीर्ष 10 ओपनरों में भी नहीं आते हैं।