Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाज2 दिन पहले जिसको बताया था 'बड़ा खिलाड़ी', उसी ने 5 गेंद पर जड़...

2 दिन पहले जिसको बताया था ‘बड़ा खिलाड़ी’, उसी ने 5 गेंद पर जड़ दिए 5 छक्के: पुराने दोस्त हैं रिंकू सिंह और यश दयाल, घरेलू क्रिकेट में एक ही टीम से खेलते हैं

बेशक रिंकू सिंह कोलकाता की जीत के हीरो रहे। लेकिन, जीती बाजी हारने के कारण गुजरात के फैंस को यश दयाल किसी विलेन से कम नहीं लग रहे होंगे।

IPL 2023 का 13वाँ मैच अब तक खेले खेले मैचों में से सबसे रोमांचक मैच रहा। यह मैच गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच रविवार (9 अप्रैल 2023) को खेला गया। मैच में जीत हुई कोलकाता की और जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह। रिंकू सिंह ने अपने दोस्त यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर कोलकाता को जीत दिलाई।

स्टेडियम से लेकर सोशल मीडिया तक गूँजा रिंकू…रिंकू

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 205 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा और ओपनर वेंकटेश अय्यर ने अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन, वह मैच को अंत तक नहीं ले जा सके। वहीं, गुजरात के कप्तान राशिद खान ने हैट्रिक लेकर कोलकाता को लगातार 3 बड़े झटके दे दिए। इसके बाद कोलकाता की जीत की उम्मीदें पूरी तरह से धूमिल होती जा रहीं थीं। हालत यह थी कि कोलकाता को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 29 रन बनाने थे।

गुजरात की ओर से आखिरी ओवर में गेंदबाजी का जिम्मा यश दयाल को मिला। वहीं, कोलकाता के लिए उमेश यादव और रिंकू सिंह क्रीज पर थे। पहली गेंद पर सिंगल लेकर उमेश ने रिंकू सिंह को स्ट्राइक दे दी। अब आखिरी 5 गेंदों में जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी। फिर क्या था। रिंकू सिंह ने इस ओवर की आखिरी 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के जड़कर न केवल कोलकाता को जीत दिलाई बल्कि अपनी तूफानी पारी की बदौलत लाखों लोगों का दिल भी जीत लिया। रिंकू सिंह के इस शानदार प्रदर्शन के कारण स्टेडियम में रिंकू-रिंकू के नारे लगे तो वहीं सोशल मीडिया पर भी रिंकू सिंह लगातार ट्रेंड पर हैं।

रिंकू सिंह हीरो और यश दयाल बने ‘विलेन’

बेशक रिंकू सिंह कोलकाता की जीत के हीरो रहे। लेकिन, जीती बाजी हारने के कारण गुजरात के फैंस को यश दयाल किसी विलेन से कम नहीं लग रहे होंगे। रिंकू की तूफानी बल्लेबाजी के चलते यश दयाल यश के 4 ओवर में 69 रन आए और वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महँगे गेंदबाज बन गए।

दोस्त हैं रिंकू और यश दयाल

रिंकू सिंह और यश दयाल काफी पुराने दोस्त हैं। दोनों घरेलू क्रिकेट में दोनों उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हैं। हाल ही में RCB के खिलाफ सामने आई रिंकू की तूफानी पारी के बाद यश ने उनकी तारीफ भी की थी। सोशल मीडिया पर दोनों एक दूसरे के साथ की फोटो शेयर करते रहते हैं।

कौन हैं यश दयाल

यश दयाल का जन्म 13 दिसंबर 1997 को प्रयागराज में हुआ था। वह भारत की अंडर 19 टीम में बतौर अतिरिक्त गेंदबाज भी हिस्सा रह चुके हैं। आईपीएल 2022 से पहले हुई मेगा नीलामी में गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ 20 लाख रुपए की बोली के साथ यश दयाल को अपनी टीम में शामिल किया था। किसी भी अनकैप्ड प्लेयर के लिए यह एक बड़ी रकम है। यश दयाल ने पहले ही सीजन अपनी कीमत को सही ठहराते हुए 9 मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे।

इस बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया में उनका चयन हुआ था। हालाँकि डेब्यू का मौका नहीं मिला। यश दयाल के पिता चंद्रपाल भी अपने समय के तेज गेंदबाज थे। वह विजय हजारे ट्रॉफी भी खेल चुके हैं। यश दयाल के लिए यह सीजन अब तक अच्छा था। लेकिन दोस्त रिंकू सिंह की बल्लेबाजी के चलते निश्चित तौर पर आने वाले मैचों में यश दयाल पर दबाव रहेगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र में महायुति सरकार लाने की होड़, मुख्यमंत्री बनने की रेस नहीं: एकनाथ शिंदे, बाला साहेब को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ कहने का राहुल गाँधी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने साफ कहा, "हमारी कोई लड़ाई, कोई रेस नहीं है। ये रेस एमवीए में है। हमारे यहाँ पूरी टीम काम कर रही महायुति की सरकार लाने के लिए।"

महाराष्ट्र में चुनाव देख PM मोदी की चुनौती से डरा ‘बच्चा’, पुण्यतिथि पर बाला साहेब ठाकरे को किया याद; लेकिन तारीफ के दो शब्द...

पीएम की चुनौती के बाद ही राहुल गाँधी का बाला साहेब को श्रद्धांजलि देने का ट्वीट आया। हालाँकि देखने वाली बात ये है इतनी बड़ी शख्सियत के लिए राहुल गाँधी अपने ट्वीट में कहीं भी दो लाइन प्रशंसा की नहीं लिख पाए।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -