संगीत जगत की सबसे मधुर आवाज के शांत होने के बाद आज पूरे बॉलीवुड में मौन पसरा हुआ है। कुछ बॉलीवुड हस्ती लता मंगेशकर के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं तो कुछ लोग सोशल मीडिया पर ही उनके जाने पर दुख मना रहे हैं। इस बीच मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बोल्ड तस्वीर शेयर की है जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स से लताड़ लग रही है
तस्वीर में देख सकते हैं कि मलाइका ब्रालेट और शॉर्ट्स पहने स्वीमिंग पूल में पाँव डुबाकर फोटो खिंचा रही हैं। इस तस्वीर पर कई लोग हैं जो उनकी तारीफें कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस तस्वीर को देख गुस्सा आ रहा है। उनका पूछना है, “तुम इतनी मतलबी कैसे हो। बॉलीवुड तुम्हारी पहचान है और तुम लता जी को श्रद्धांजलि देना भूल गईं। उसकी जगह तुमने ये घटिया फोटो को डालना चुना। तुम स्टार नहीं तुम बेकार हो मतलबी औरत।”
एक यूजर मलाइका अरोड़ा को लिखती है, “यहाँ पूरा भारत लता मंगेशकर के लिए शॉक में है और इसको ये सब दिखाने की पड़ी है।” एक सोशल मीडिया यूजर ने मलाइका को लिखा, “राष्ट्र ने एक देवी को खोया है। वो देवी तुम्हारी अपनी इंडस्ट्री की है। तुम उनके लिए इज्जत दिखाते हुए क्या ये तस्वीर एक दिन बाद नहीं डाल सकती थीं।”
तेजा नाम की यूजर ने मलाइका को कहा, “जरा तो शर्म करलो। देश में क्या चल रहा है और तेरा क्या चल रहा है शर्म आनी चाहिए।” कुछ यूजर्स ने मलाइका के पोस्ट को देख भले ही उन्हें बुरा भला नहीं कहा लेकिन उन्होंने ये देख कर निराशा जताई कि मलाइका अरोड़ा लता मंगेशकर के लिए कोई पोस्ट करने की बजाय अपनी तस्वीर दिखा रही हैं।
लता मंगेशकर का निधन
गौरतलब है कि सुर-साम्राज्ञी लता मंगेशकर का 92 साल की उम्र में रविवार (6 फरवरी 2022) को निधन हो गया। अपनी सुरीली आवाज से दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने वाली गायिका ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम साँस ली। ‘भारत रत्न’ से सम्मानित दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को 8 जनवरी 2022 को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें न्यूमोनिया हो गया था, जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। उनकी हालत में सुधार के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट भी हट गया था, लेकिन 5 फरवरी को उनकी स्थिति बिगड़ने लगी और उन्हें फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया। आखिरकार, 6 फरवरी को ‘स्वर कोकिला’ ने अंतिम साँस ली।