भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद के लिए 3,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। हेड कोच के लिए अधिकांश आवेदन फर्जी आए हैं। BCCI को अब इन्हें छाँटने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इनमें से कई आवेदन फर्जी नामों से भी किए गए हैं।
रिपोर्टस के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के लिए 3000 से अधिक आवेदन 13 मई, 2024 के बाद से मिले हैं। BCCI ने 13 मई, 2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से नए हेड कोच के लिए आवेदन माँगे थे। यह आवेदन गूगल फॉर्म्स के जरिए दिए जाने थे।
इस गूगल फॉर्म के जरिए 27 मई, 2024 तक आवेदन दिया जाना था। BCCI को दिए जाने वाले आवेदन में कई जानकारियाँ भरनी थी लेकिन इसे कोई भी भर सकता था। ऐसे में इस लिंक का इस्तेमाल करते हुए अधिकांश फर्जी आवेदन भरे गए। इनको भरने वाले कोई पूर्व क्रिकेटर या अनुभवी कोच नहीं बल्कि सामान्य इंटरनेट यूजर थे।
कई लोगों ने फर्जी नामों से फर्जी आवेदन किए। लोगों ने हरभजन सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और वीरेंदर सहवाग नाम जैसे पूर्व क्रिकेटरों के नाम से फर्जी फॉर्म भर दिए। यहाँ तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नाम से भी आवेदन कर दिया।
इन फर्जी आवेदनों की बाढ़ के बीच BCCI को अब सही दावेदारों को तलाशना मुश्किल हो रहा है। अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि किसी अनुभवी दावेदार ने इस प्रक्रिया के जरिए आवेदन किया है या नहीं। इससे पहले 2022 में भी BCCI को 5000 आवेदनों में से सही आवेदन तलाशने पड़े थे और उसे काफी मुश्किलें आई थी।
अगले कोच का कार्यकाल वर्तमान में अमेरिका में आयोजित हो रहे T20 विश्व कप के बाद चालू होगा और 2027 तक रहेगा। 2027 में 50 ओवर वाला विश्वकप भी होना है। इस बीच चर्चा है कि पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का नाम हेड कोच के लिए लाया जा सकता है लेकिन इस पर अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।