पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर बांग्लादेशी बल्लेबाज ने छक्का जड़ दिया। इसके बाद जानबूझकर शाहीन ने उन्हें एक गेंद जड़ दिया, जिससे बल्लेबाज अफिफ हुसैन चोटिल हो गए थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना तीसरे ओवर की दूसरी गेंद के बाद हुई, जिसे बांग्लादेशी गेंदबाज ने तुरंत पवेलियन भेज दिया। अफरीदी ने लेग-स्टंप हाफ वॉली फेंकी थी, जिसे आफीफ ने फाइन लेग क्षेत्ररक्षक के ऊपर छक्का लगा दिया। इसके बाद बल्लेबाज ने अगली गेंद को डिफेंसिव तरीके से खेला तो खिसियाए अफरीदी ने घूमकर गेंद को बल्लेबाज पर फेंक दिया, जो अफिफ के टखने पर जाकर लगा। खास बात ये है कि आफिफ अपनी क्रीज के भीतर ही थे और वो उनका रन लेने का कोई भी इरादा नहीं था।
Gets hit for a 6 and Shaheen Shah loses his control next ball!
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) November 20, 2021
I get the aggression but this was unnecessary. It was good however that he went straight to apologize after this.#BANvPAK pic.twitter.com/PM5K9LZBiu
आफरीदी की गेंद लगने के बाद आफिफ नीचे गिर गए। हालाँकि, बाद में गेंदबाज ने अपने इस अनुचित व्यवहार के लिए माफी माँग ली। चोट लगने के कारण फिजियो को बुलाना पड़ा, इसलिए कुछ देर के लिए खेल को भी रोकना पड़ा।
पाकिस्तानी गेंदबाज की इस अनुचित आक्रामकता को सोशल मीडिया यूजर्स ने हाथों-हाथ लिया। लोगों ने शाहीन अफरीदी पर जानबूझकर बल्लेबाज को गेंद से मारने का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया यूजर्स ने शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ निकाली भड़ास
एक ट्विटर उपयोगकर्ता नेकहा कि गेंदबाजों द्वारा प्रदर्शित इस तरह का व्यवहार सही नहीं है। गेंदबाज का इरादा बल्लेबाज को आउट करने का नहीं, बल्कि अपनी निराशा को बाहर निकालने का है।
Never like bowlers throwing it back unless the batter is actually out of crease and the intention is to run him out, on many occasions this is not the intention. https://t.co/nKUnjEvYjO
— Rajdeep Singh (@rajdeep189) November 20, 2021
एक अन्य ट्विटर यूजर ने खेल भावना नहीं दिखाने के लिए शाहीन शाह अफरीदी की खिंचाई करते उस पर कम से कम एक मौच के लिए प्रतिबंधित लगाने की माँग की।
This is completely unfair and unnecessary. No sportsmanship at all. He should be ban atleast for one match. 🙄 https://t.co/n30le9zcOJ
— Randall चुगलीखोर (@anuragsupadhyay) November 20, 2021
अधिकतर वक्त अनुचित और अतार्किक बातें करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेट फैस भी शाहीन अफरीदी के इस अनुचित व्यवहार का विरोध करने से पीछे नहीं रहे। यूजर ने गेंदबाज के इस तरह के व्यवहार को पूरी तरह से गलत करार दिया।
This is really bad yar @iShaheenAfridi https://t.co/veviaAExIz
— Shoaib Niazi (@ShoaibNiaziSRK) November 20, 2021
We lost in an SF, and these lot are just losing their shit😭😭😭😭 https://t.co/dROKFhLFZg
— DARTH SOLSKJAER (@HA__Mufc) November 20, 2021
उल्लेखनीय है कि शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के वही तेज गेंदबाज हैं, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में लगातार तीन छक्के लगे थे, जिसके कारण पाकिस्तान टी-20 विश्व कप से बाहर हो गया था। विश्व कप से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद शाहीन अफरीदी की जगह हसन अली को पाकिस्तानी नागरिकों के कोप का सामना करना पड़ा था। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानियों ने हसन अली को ऑस्ट्रेलिया से हार के लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें शिया मुस्लिम बता कर गालियाँ दी गईं।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम फ़िलहाल बांग्लादेश के दौरे पर है, जहाँ उसे बांग्लादेश के साथ 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। खास बात यह है कि एक मैच जीतकर पाकिस्तान 1-0 से आगे चल रहा है।