पाकिस्तान की क्रिकेट टीम टी-20 विश्वकप में भारत और अमेरिका से हार कर बुरी तरह से बाहर हो गई। पाकिस्तानी टीम के विश्व कप से बुरी तरह से हारने की वजह से पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ चुका है। बलि का बकरा खोजने की कोशिशें की जा रही हैं। कुछ पर गाज गिरा दी गई है, तो अब शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद रिजवान जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर गाज गिराने की तैयारी हो रही है। इस बीच, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने कहा है कि बाबर आजम को बचाने के लिए ‘कुर्बानी के बकरे’ ढूँढे जा रहे हैं। वहीं, एक रिपोर्ट कोच गैरी कर्स्टन ने सौंपी है, जिसमें उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी पर बदतमीजी के आरोप लगाए हैं।
जिसने बनाया भारत को चैंपियन, उसके साथ बदतमीजी
पाकिस्तानी टीम के विश्व कप से बाहर होने के बाद अब कोच और स्टाफ की तरफ से एक रिपोर्ट सौंपी गई है। इस रिपोर्ट में गुटबाजी के आरोप लगाए गए हैं और शाहीन शाह अफरीदी को मुख्य खिलाड़ी बताया गया है। ये रिपोर्ट गैरी कर्स्टन की ओर से बनाई गई है। दरअसल, शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तानी टी-20 टीम की कमान दी गई थी, लेकिन 5 मैचों के बाद ही उनसे विश्व कप से ठीक पहले कप्तानी छीन ली गई और बाबर आजम को फिर से कप्तान बना दिया गया। अब शाहीन शाह अफरीदी पर आरोप लग रहे हैं कि वो टीम में गुटबाजी कर रहे हैं। इसमें बदतमीजी के भी आरोप लगे हैं।
टीम के सीनियर मैनेजर वहाब रियाज और मैनेजर मंसूर राणा ने भी उसका साथ दिया। यानी यह दोनों शिकायत के बावजूद मामले में कुछ बोले ही नहीं। अब इन खुलासों के बाद पाकिस्तान टीम की बुरी तरह बेइज्जती हो रही है। यही कारण रहा है कि पीसीबी ने वहाब और मंसूर को निकाल दिया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान शाहीन ने गैरी कर्स्टन और सहायक कोच अजहर महमूद के साथ बुरा बर्ताव किया था। दूसरी ओर वहाब और मंसूर ने भी उन्हें गलत तरीके से गाइड किया। पाकिस्तान टीम में फूट पड़ने और खिलाड़ियों की लॉबिंग करने वाली बात गैरी कर्स्टन पहले भी कह चुके हैं। बता दें कि गैरी के कोच रहते हुए ही भारत ने साल 2011 का क्रिकेट विश्वकप जीता था।
अफरीदी के समर्थन में आए पूर्व खिलाड़ी, बाबर आजम पर साधा निशाना
बासित अली पाकिस्तान के लिए 19 टेस्ट मैच और 50 वनडे मैच खेल चुके हैं। उनका दावा गंभीर नजर आता है। एक तरफ तो शाहीन शाह अफरीदी पर गुटबाजी के आरोप वाली रिपोर्ट सामने आ चुकी है, तो वहाब रियाज-अब्दुल रज्जाक जैसे सीनियर खिलाड़ियों को चयनसमिति से ही हटा दिया गया है।
बासित अली ने एक शो में कहा, “तैयारी जो की जा रही है, जो रिपोर्ट बनाई जा रही है, वो है शाहीन शाह अफरीदी और रिजवान के खिलाफ। इन्होंने ग्रुपिंग कर दी है, जो गलत है। ये जो रिपोर्ट बना रहे हैं, जिनके दिमाग में ये चीज है कि वो अपना मलबा इन पर डाल दें। ऐसा मत करिएगा, पाकिस्तान की क्रिकेट तबाह हो जाएगी।”
बासित अली ने कहा कि बाबर आजम को खास मदद की जाती है, तो शाहीन और रिजवान के साथ सही व्यवहार नहीं होता। उन्होंने कहा, “अल्लाह न करे कि ये चीज (अफरीदी-रिजवान पर कार्रवाई, बाबर का बचाव) हो गई, आप की भूल है। अगर आप समझते हैं कि रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और बाबर आजम एक पिच पर नहीं है। अगर आपने हटाना है तो तीनों की छुट्टी करें, ये नहीं कि 2 को आप कुर्बानी का बकरा बनाएँ और तीसरे को आप हीरो बना दें।”
बासित अली बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल खड़े करते रहे हैं। उन्होंने न सिर्फ टी-20 विश्वकप बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी बाबर की सोचने की क्षमता पर सवाल उठाए। इसके साथ ही उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी का ये कहकर बचाव किया कि उनसे अचानक कप्तानी छीन लेने से भी चीजें गड़बड़ हुई होंगी। यहाँ लोगों की बैठने की जगह पर कुर्सी बदल जाती है, तो दिक्कत होती है।
“#BabarAzam is doing lobby against Shaheen to save himself” – Basit Ali
— \o/¹⁰🐐|Shahid Afridiʼs era❤️🔥 (@LoyalAfridian10) July 10, 2024
now Baber PR will fool nation again! heʼs doing paid agendas against #ShaheenAfridi & Shahid Afridi just to save his captaincy. exposed again! KARMA🔥#CricketTwitter #ShahidAfridi pic.twitter.com/5M1f2EA7ur
चयनकर्ता वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक पर गिराई जा चुकी है गाज
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने पाकिस्तानी टीम की बुरी गत के बाद सबसे पहली गाज गिराई चयनकर्ताओं के 7 सदस्यीय पैनल में मुख्य वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक पर। दोनों को चयनसमिति से बाहर कर दिया गया। इस बारे में भी खूब बवाल हुआ। दरअसल, वहाब रियाज को 4 महीने पहले मुख्य चयनकर्ता बनाया गया था, लेकिन बाद में एक कमेटी गठित कर सातों सदस्यों को बराबर अधिकार दे दिए गए थे। इसके बाद भी गाज सिर्फ रियाज और अब्दुल रज्जाक जैसे खिलाड़ियों पर गिराई गई। वहाब रियाज ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है, लेकिन उन्होंने चुप रहने में ही भलाई समझी है। उन्होंने कहा कि वो आरोप-प्रत्यारोप में नहीं पड़ना चाहते। वहाब रियाज ने कहा कि उन्होंने अपनी क्षमता में टीम के लिए 100 प्रतिशत योगदान दिया है।
There is alot I can say but I don’t want to be part of the blame games . pic.twitter.com/mtp3h9KwtG
— Wahab Riaz (@WahabViki) July 10, 2024
बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम में अक्सर भाई-भतीजावाद का खेल चलता रहा है। मौजूदा कप्तान बाबर आजम अकमल बंधुओं के परिवार से हैं, तो शाहीन शाह अफरीदी दिग्गज आलराउंडर शाहिद अफरीदी के दामाद हैं। शाहिद अफरीदी इमरान खान के प्रधानमंत्री रहते काफी ताकतवर हुआ करते थे, लेकिन देश में सरकार बदलने के बाद से शाहीन शाह अफरीदी के भी बुरे दिन शुरू हो गए। इसके अलावा बीच में इंजमाम उल हक को भी मुख्य चयनकर्ता बनाया गया था, तो उस पर अपने परिवार के इमाम उल हक को आगे बढ़ाने का आरोप लगा। मोइन खान पर अपने बेटे आजम खान को। इसी तरह से पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार उलट-पुलट चलता रहा है।