पाकिस्तानी क्रिकेटर आज़म खान ने अपने बल्ले पर फिलिस्तीन का झंडा लगा कर मैच में हिस्सा लिया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है। उन पर मैच फी का 50% जुर्माना भी लगाया गया है, जिसके बाद पाकिस्तान में लोग वहाँ के क्रिकेट बोर्ड PCB का विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड) के क्लॉथिंग एन्ड इक्विपमेंट रेगुलेशंस का उल्लंघन करने के लिए उन पर ये जुर्माना लगाया गया है।
मामला कराची में झेले जा रहे एक नेशनल T20 टूर्नामेंट का है। आज़म खान ‘कराची व्हाइट्स’ नामक टीम से खेल रहे हैं। ये मैच रविवार (26 नवंबर, 2023) को खेला गया जब आज़म खान अपने बैट पर फिलिस्तीन का झंडा लगा कर बल्लेबाजी करने आए। आज़म खान फिलिस्तीनियों के लिए समर्थन दिखाना चाहते थे। लेकिन, ICC का नियम है कि बल्ला या ग्लव्स वगैरह पर किसी भी प्रकार के राजनीतिक, मजहबी या फिर बयानों वाला लोगो नहीं लगाया जा सकता।
बता दें कि अभी इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध चल रहा है। 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के इस्लामी आतंकियों ने इजरायल में घुस कर 1500 लोगों का नरसंहार किया और यहूदी राष्ट्र पट 5000 रॉकेट्स दागे गए, जिसके बाद इजरायल ने गाजा में घुस कर आतंकियों को मिटाने के लिए अभियान शुरू किया। इसके बाद दुनिया भर के इस्लामी संगठन हमास के समर्थन में उतर आए और इस्लामी मुल्क इजरायल की निंदा करने लगे।
PAKISTAN CRICKET BOARD has fined Azam Khan 50% of match fee for displaying Palestinian sticker on his bat🇵🇸🇵🇸🇵🇸#AzamKhan #Palestine_Genocide#PakistanCricket #Israelpic.twitter.com/VIDJCfpWMN pic.twitter.com/lGdM11AY7y
— Dr Ahmad Rehan Khan (@AhmadRehanKhan) November 27, 2023
पाकिस्तानी टीवी पर विशेषज्ञों ने आज़म खान का समर्थन करते हुए कहा कि इसके लिए जिगरा चाहिए। चेतावनी के बावजूद आज़म खान ने अपने बल्ले से इसे नहीं हटाया। पाकिस्तान में इस्लामी लोग इसका समर्थन कर रहे हैं। आज़म खान पहले भी 2 मैचों में ऐसा कर चुके हैं। इससे पहले ODI वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान में लीग मैच में जीत फिलिस्तीन को समर्पित की थी। पाकिस्तानी पत्रकार हामिद मीर ने भी पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड से इस पर सफाई माँगी है।