अहमदाबाद के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में रविवार (19 अक्टूबर, 2023) को ICC वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया। इसके बाद पाकिस्तानी उछलने लगे। भारत ने टॉस हार कर बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट रहते 43 ओवर में ही चेज कर लिया। 120 गेंदों पर 137 रन बना के ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत सुनिश्चित की। भारत की तरफ से KL राहुल ने 107 गेंदों पर 66 रनों की एक बेहद ही धीमी पारी खेली।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों स्पिनरों रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को कोई विकेट ही नहीं मिले। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट झटके। वहीं ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद पाकिस्तानी ऐसे उछलने लगे जैसे कि उन्होंने ही वर्ल्ड कप जीत लिया हो। ये अलग बात है कि बाबर आज़म के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम लीग फेज से ही बाहर हो गई थी और सेमीफाइनल में भी नहीं पहुँची थी। उसे 9 में से 5 मैचों में हार मिली थी।
खुद को पाकिस्तानी टीम का ‘सुपरफैन’ और फिलिस्तीन समर्थक बताने वाले अम्मारा अब्बास ने एक ट्वीट में लिखा, “मेरा दर्द ठीक हो गया। भारत और अहमदाबाद, क्षमा करें। इसे ‘कर्म’ कहते हैं। ऑस्ट्रेलिया को बधाई, आप इस ट्रॉफी के अधिकारी हो।”
Healed 😊☺️
— Ammara Abbas (@ammara_9797) November 19, 2023
Sorry India and Ahmedabad.. This is called KARMA ✌🏻
Congratulations Australia. Very well deserved 😍#CWC23Final #INDvsAUS #WorldcupFinal 💃🏻 pic.twitter.com/TlyGJNXBLd
भारत विरोधी ट्वीट्स के कारण सुर्ख़ियों में रहने वाली अभिनेत्री सेहर शिनवारी ने लिखा, “आज ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को ऐसे $ला जैसे मुहम्मद गोरी ने तराइन का युद्ध में पृथ्वीराज चौहान को पे$ था।” उन्होंने दावा किया कि 8 अक्टूबर के बाद उन्हें पहली बार इतनी अच्छी नींद आई है। एक ट्वीट को कोट करते हुए उन्होंने लिखा, “आज पड़ोस में टीवी फूट रहे हैं।”
Aaj Australia ne India ko aisey pela hai jaisey Muhammad Ghauri me battle of terrain mein Prithvi raj chauhan ko pela tha 😀
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 19, 2023
पाकिस्तान के पत्रकार इहतिशाम-उल-हक़ ने भारतीय टीम का मजाक बनाते हुए लिखा, “कम से कम हम अपने प्रधानमंत्री के सामने नहीं हारे।” उन्होंने लिखा कि पाकिस्तानी अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान को हमेशा इस हार की याद दिलाएँगे, ताकि वो फिर कभी पाकिस्तान को ट्रॉल न करें। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की भावुक तस्वीर शेयर करते हुए तंज कसा कि किसी की हार पर उसे ट्रॉल नहीं करना चाहिए, ये सबक है।”
At least, we didn’t lose it in front of our PM.
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) November 19, 2023
बाबर आज़म के फैन हसन ने जश्न मनाने वाला एक वीडियो शेयर कर के लिखा, “इस तथ्य के साथ शुभ रात्रि कि भारत ने पिछले 9 वर्षों में ICC की कोई ट्रॉफी नहीं जीती है।”
Good night with the fact that India has not won the ICC trophy in the last 9 years 😁#INDvsAUSpic.twitter.com/3GKQtWKvJK
— Hassan (@HassanAbbasian) November 19, 2023
उसने उदास भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का वीडियो शेयर कर के उन्हें ‘जोकर’ बताया और कहा कि इन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का मजाक बनाया था, ऐसे में अब इनके चेहरे देश कर जश्न मनाने का समय है। उसने उदास भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीर को ‘सबसे ज़्यादा संतुष्टि वाला’ करार दिया।