Sunday, December 22, 2024
Homeविविध विषयअन्यक्वीन एलिजाबेथ की शादी में आड़बंद (लंगोट) पर 'जय हिंद' लिख कर दिया था...

क्वीन एलिजाबेथ की शादी में आड़बंद (लंगोट) पर ‘जय हिंद’ लिख कर दिया था मोहनदास करमचंद गाँधी ने… वो भी खुद से बुन कर?

मोहनदास करमचंद गाँधी ने खुद अपने चरखे पर बुन कर जो कपड़ा गिफ्ट में दिया था, उसे लंगोट (आड़बंद) समझा गया, सबसे ज्यादा असभ्य समझा गया... उस गिफ्ट को अश्लील तक समझा गया था।

ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) अब इस दुनिया में नहीं रहीं। 8 सितंबर 2022 को उन्होंने 96 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। क्वीन एलिजाबेथ के निधन के बाद दुनिया भर के नेताओं ने उन्हें याद किया, श्रद्धांजलि दी। भारत की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी से लेकर राहुल गाँधी जैसे नेताओं ने भी उन्हें याद किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) को याद करते हुए ट्वीट किया। इस ट्वीट में फोटो के तौर पर कुछ यादें थीं और एक रुमाल का जिक्र किया गया है। रुमाल जो क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय को उनकी शादी पर मोहनदास करमचंद गाँधी ने गिफ्ट के तौर पर दिया था।

रुमाल या आड़बंद (लंगोट)

पीएम मोदी ने जिस रुमाल का जिक्र किया है, उसको लेकर कुछ विवाद है। विवाद इसलिए क्योंकि क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने भले ही उसे रुमाल बोल कर या मोहनदास करमचंद गाँधी से नाम जोड़ कर उसका जिक्र किया हो लेकिन वास्तव में उनकी शादी के समय क्या हुआ था, प्रेस में क्या छपा था… यह उनके दावे को नकारता है।

The Telegraph में एक खबर छपी थी – 2007 में। शीर्षक था – The missing pearls and Gandhi’s loincloth (गायब हुए मोती और गाँधी की लंगोट)। लिखने वाली का नाम था – Lady Pamela Hicks.

पामेला हिक्स कोई साधारण महिला नहीं थी। वो भारत के अंतिम वायसराय और पहले गवर्नर जेनरल लुइस माउंटबेटन और एडविना माउंटबेटन की बेटी थी। एक तरह से पामेला हिक्स ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) की शादी की आत्मकथा लिखी थी। उन्होंने ही इस लेख के माध्यम से खुलासा किया गाँधी का दिया हुआ रुमाल दरअसल लंगोट समझा गया था।

क्वीन एलिजाबेथ की शादी, गाँधी का गिफ्ट और अंग्रेजी मानसिकता

मोहनदास करमचंद गाँधी ने जितनी आत्मीयता से खुद अपने चरखे पर बुन कर जो कपड़ा गिफ्ट में दिया था, उसे loincloth समझा गया, सबसे ज्यादा असभ्य समझा गया। एक रिपोर्ट में तो यहाँ तक लिखा गया है कि उस गिफ्ट को अश्लील तक समझा गया था। मतलब उस समय भले हम आजाद हो गए थे लेकिन अंग्रेजों की मानसिकता हमें गुलाम समझने भर से अधिक की नहीं थी… बावजूद हम उनकी शादी में गिफ्ट दिए जाने के लिए बिछे जा रहे थे!

JAI HIND लिखा वो कपड़ा, जिसे समझा गया लंगोट (साभार: GETTY)

आखिर मतलब क्या होता है loincloth का? डिक्शनरी जो कहती है, उसे देखते हैं:

A loincloth is a one-piece garment, either wrapped around itself or kept in place by a belt. It covers the genitals and, at least partially, the buttocks.

हिंदी में इसे मोटा-मोटी आप लंगोट कह सकते हैं। कुछ जगहों पर इसे लंगोटी, लंगोटा और कटि-वस्त्र से लेकर आड़बंद, आड़बन तक कहते हैं। इस विवाद से हटते हैं और वर्तमान में आते हैं। 8 सितंबर 2022 को जब क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) अंतिम सांस ले रही थीं, उसी समय राजपथ (Kingsway) वाली गुलामी की मानसिकता को हम अपने देश से मिटा रहे थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -