शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है। वो 62 साल के थे। उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में ली आखिरी साँस ली।
Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/gcN94tj6wk
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) August 14, 2022
भारत के वॉरेन बफे कहलाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने हाल में ही आकासा एयरलाइंस लॉन्च की थीं। आपको बता दें कि उन्हें 2-3 सप्ताह पहले अस्पताल से छुट्टी मिली थी।
देश के सबसे चर्चित शेयर कारोबारी राकेश झुनझुनवाला का निधन. हाल में उन्होंने आकासा एयरलाइंस लाँच की थीं. @ABPNews pic.twitter.com/wihec75APV
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) August 14, 2022
मोदी सरकार को दिए थे 10 में से 9 अंक
भारत के सबसे बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई और इकॉनमी प्रबंधन के मामले में मोदी सरकार को 10 में से 9 अंक देने की बात कही थी। पत्रकार प्रभु चावला ने ‘इंडिया टुडे’ के शो ‘सीधी बात’ में उनसे ये सवाल पूछा था।
राकेश झुनझुनवाला ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के उस बयान को याद करते हुए कहा था, जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार जब 100 रुपए देती है तो उसमें से 15 रुपए ही गरीब के पास पहुँचता है। उन्होंने कहा था कि आज स्थिति बदल गई है और सरकार जब 100 रुपए भेजती है तो गरीब के पास 85 रुपए पहुँचते हैं और मात्र 15 रुपए ही गुल होते हैं।