क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार रवींद्र जडेजा ने T20 अंतररष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इसके साथ ही वो बारबाडोस में हुए T20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की जीत के बाद संन्यास लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया था। हालाँकि, ये तीनों की खिलाड़ी IPL में अपनी फ्रेंचाइजी टीमों की तरफ से खेलते रहेंगे।
T20 विश्व कप की ट्रॉफी के साथ रवींद्र जडेजा को उनकी पत्नी रिवाबा और बेटी निध्याना के साथ जश्न मनाते हुए भी देखा गया। बता दें कि रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। 2022 के गुजरात चुनाव में उन्होंने बतौर भाजपा प्रत्याशी 34% से भी अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज करते हुए पहली बार विधानसभा में कदम रखा। इससे पहले वो ‘करणी सेना’ से जुड़ी रही हैं। रवींद्र जडेजा का क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन रहा है।
T20 अंतरराष्ट्रीय में उनके आँकड़ों की बात करें तो उन्होंने अब तक 74 मैच खेले हैं, जिसमें से 41 में उन्हें बल्लेबाजी और 71 में गेंदबाजी का मौका मिला। रवींद्र जडेजा ने T20I में 17 बार नॉटआउट रहते हुए 21.46 की औसत से 515 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.16 का रहा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय T20 में 39 चौके और 14 छक्के जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 46 का रहा। इसी तरह गेंदबाजी में उन्होंने 54 विकेट लिए। उनका इकोनॉमी रेट 7.13 का रहा।
Another India stalwart bids adieu to T20I cricket after a fairytale #T20WorldCup win 🏆https://t.co/R6rLWu7t31
— ICC (@ICC) June 30, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खबर के बाद उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “आपने एक ऑलराउंडर के तौर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। क्रिकेट प्रेमी आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं। पिछले कई सालों से टी20 में आपके शानदार प्रदर्शन के लिए आपका धन्यवाद। आपके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएँ।” रवींद्र जडेजा IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलते हैं, वो इस फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी कर चुके हैं।