भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। उन्होंने इजरायल-फिलीस्तीन विवाद पर एक स्टोरी लगाई थी जिसमें ‘राफा’ को लेकर कहा गया था- अब नजरें राफा पर हैं।
इस स्टोरी को देखने के बाद उनसे सोशल मीडिया पर काफी सवाल हुए। उनसे पूछा गया कि आखिर वो भारत में हिंदुओं पर होते अत्याचार को लेकर कहाँ रहती हैं। इसके अलावा जब कोई अन्य घटना होती है तब भी वो चुप होती हैं। ऐसा क्यों?
उनकी इस स्टोरी के बाद जहाँ कई भारतीय और हिंदू यूजर्स उनसे नाराज मिले तो वही इस्लामी कट्टरपंथी उन्हें इस्लाम कबूलने की सलाह देते दिखाई पड़े। उन्हें कहा गया कि फिलीस्तीन पर चर्चा करने से कुछ नहीं होगा। तुम हिंदू काफिर हो और हिंदू काफिर ही रहोगी चाहे वो ‘राफा’ के लिए कितनी ही आवाज उठा लो।
Still she will rot in hell
— Zaid 🇵🇰🇵🇸 (@absgCG) May 28, 2024
Hindu Brahmin Kafir https://t.co/oJY7k1DSQh
मोहम्मद परवेज ने कहा, “सारे काफिर। कुछ भी कर लें फिर भी जगन्नुम में सड़ोगे। इन्हें जन्नत जाने के लिए मुस्लिम बनना होगा। ये अल्लाह का संदेश है। कुरान पढ़ो। रितिका सजदेह और रोहित शर्मा फिलीस्तीन को समर्थन दे रहे हैं, लेकिन इन्हें अपना मजहब बदलना होगा और जन्नत नसीब पाने के लिए अल्लाह को मानना होगा।”
All kafir's. They will anyway rot in hell. They need to become Muslim to enjoy heaven. It's a clear msg by almighty Allah. Go read Quran.
— Md Parvez (Dhoni fan) (@ReligionAnalyst) May 29, 2024
Ritika Sajdeh and Rohit sharma support Palestine. But Even than they just need to change their faith to and follow mighty Allah for heaven. https://t.co/bTVWdwU0RZ
इन सारी प्रतिक्रियाओं के बाद रितिका को अपने सोशल मीडिया से स्टोरी को हटाना पड़ा। रितिका के स्टोरी हटाने के बाद कई लोगों ने उनके इस निर्णय का सम्मनान किया और बताया कि आखिर इस तरह एक पक्ष होकर चीजों के लिए नजरिया रखना क्यों गलत होता है।
Rohit Sharma's wife Ritika Sajdeh deleted her "All Eyes On Rafah" Story from Instagram . I hope other will delete it too.#AllEyesOnRafah pic.twitter.com/KqIwkaJxCa
— Yanika_Lit (@LogicLitLatte) May 28, 2024
Ritika Sajdeh, Rohit Sharma’s wife, has removed ‘All Eyes On Rafah’ story from her Instagram account.
— Brutal Truth (@sarkarstix) May 28, 2024
Better sense prevailed. She must realise her message of ‘solidarity’ is being used by Hamas supporters to demonise Israel.
बता दें कि रितिका सजदेह का विवाह रोहित शर्मा से साल 2015 में हुआ था। उनकी एक बेटी है समायरा। शादी से तीन साल पहले से दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इन दोनों की पहचान युवराज सिंह के जरिए एक दूसरे से हुई थी।