RRR फेम राम चरण के बाद अब इसी फिल्म के दूसरे स्टार जूनियर NTR भी धर्म के प्रति अपनी आस्था के कारण चर्चा बटोर रहे हैं। हाल में एनटीआर को हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर भगवा कपड़े पहने और माथे पर टीका लगाए देखा गया। बताया जा रहा है कि जैसे राम चरण ने अयप्पा दीक्षा ली थी वैसे ही NTR ने हनुमान दीक्षा ली है। ये 41 दिन की न होकर, 21 दिन की होती है, मगर इसमें भी सात्विक भोजन किया जाता है और सादा जीवन व्यतीत किया जाता है।
उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें वह ऊपर से लेकर नीचे तक भगवा रंग में है। उनके माथे पर हनुमान जी का टीका है। गले में माला है। चेहरे पर हँसी है। लोग इन तस्वीरों को देख कह रहे हैं कि साउथ एक्टर्स हमेशा भारतीय संस्कृति और परंपरा का सम्मान करते हैं। ये लोग बॉलीवुड वालों की तरह नहीं है। बॉलीवुड कलाकारों को इन्हें आदर्श मानकर सीखना चाहिए।
Proud of our south Indian heroes. Now I understand why they treated as God.
— CongressMuktBharat (@PappuAurPinky) April 18, 2022
Ashamed of #Bollywood#Telugu #Kannada #SouthIndia #JrNTR pic.twitter.com/yuEislsrEL
बता दें कि आरआरआर की अपार सफलता के बाद अब जूनियर एनटीआर कोरताला सिवा में नजर आएँगे। इसके अलावा केजीएफ निर्माता की नई फिल्म सलार में भी वही हीरो के तौर पर दिखेंगे। फिलहाल इस समय उन्हें और राम चरण को RRR के लिए जगह-जगह से सरहाना मिल रही है।
मालूम हो कि कुछ दिन पहले राम चरण भी अपनी धार्मिक पोशाक पहने और नंगे पैर दिखने के कारण मीडिया लाइट में आए थे। बाद में पता चला था कि राम चरण भगवान अयप्पा स्वामी का 41 दिन का महाव्रत कर रहे हैं जो कि यह दक्षिण भारत की एक परंपरा है, जिसे अयप्पा दीक्षा (Ram Charan Ayyappa Deeksha) कहते हैं। यह 41 दिनों तक चलती है। इसमें 41 दिनों तक न चप्पल पहनते हैं और ना ही नॉनवेज खाते हैं। जमीन पर सोते हैं और ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण हर साल यह महाव्रत करते हैं।