‘…चाहो तो पूरे 22 करोड़ को लेकर आ जाओ’ – शिखर धवन ने अफरीदी को दी चैलेंज

शिखर धवन ने शाहिद अफरीदी के कश्मीर वाले राग पर दिया मुँहतोड़ जवाब

जम्मू कश्मीर पर भारत-विरोधी रुख का खुलेआम प्रदर्शन करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने करारा जवाब दिया है। शाहिद अफरीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। शिखर धवन उर्फ़ ‘गब्बर’ ने उन्हें ललकारते हुए कहा कि तुम चाहे पूरे 22 करोड़ लोगों को लेकर आ जाओ, यहाँ का एक-एक व्यक्ति सवा लाख के बराबर है।

शिखर धवन ने ट्विटर पर लिखा, “इस वक़्त जब सारी दुनिया कोरोना से लड़ रही है, उस वक़्त भी तुमको कश्मीर की ही पड़ी है? कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा।” धवन ने पाकिस्तान की जनसंख्या का जिक्र करते हुए अफरीदी से कहा कि बाकी गिनती अपने-आप देख लेना। धवन के इस ट्वीट को लोगों ने हाथोंहाथ लिया। काफ़ी सारे पाकिस्तानियों ने धवन के प्रोफाइल पर पहुँच कर गाली-गलौज भी की।

https://twitter.com/SDhawan25/status/1262024869723570178?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि जम्मू कश्मीर के पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले हिस्से में जाकर शाहिद अफरीदी ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भला-बुरा कहा था। अफरीदी ने कहा था-

“कोरोना से भी बड़ी बीमारी मोदी (प्रधानमंत्री मोदी) के दिलो-दिमाग में हैं और वह बीमारी मजहब की बीमारी है। मजहब को लेकर वह सियासत कर रहे हैं और हमारे कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों के साथ जुल्म कर रहे हैं। उन्हें इसका जवाब देना ही होगा।”

उन्हें जवाब देते हुए पूर्वी दिल्ली के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने तंज कसते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि यह 16 साल का शख्स कहता है कि पाकिस्तान की 7 लाख सेना को 20 करोड़ लोगों का समर्थन है। पर बावजूद इसके ये पिछले 70 साल से कश्मीर की भीख माँग रहे हैं।

गंभीर ने कहा कि अफरीदी, इमरान और बाजवा जैसे जोकर भारत और PM मोदी के खिलाफ जहर उगल कर पाकिस्तान के लोगों को बेवकूफ बना सकते हैं। इसके साथ ही गंभीर ने अफरीदी को बड़ा इशारा करते हुए लिखा कि इन लोगों को निर्णायक दिन तक कश्मीर नहीं मिलेगा। बांग्लादेश याद है ना आपको? 

हरभजन सिंह ने भी करारा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वो देश के लिए बन्दूक तक उठा लेंगे। भज्जी ने कहा कि शाहिद अफरीदी से उनकी दोस्ती यहीं ख़त्म हो गई और उन्होंने अफरीदी के फाउंडेशन के लिए दान की अपील की थी लेकिन अब ये दोबारा नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अफरीदी हद पार कर गए हैं। युवराज सिंह ने भी कहा कि उन्होंने मानवता के आधार पर अफरीदी के लिए मदद माँगी थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया