देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर अब वूमेन प्रीमियर लीग (WPL) आयोजित की जा रही है। इसके लिए खिलाड़ियों की निलामी भी हो चुकी है। 13 फरवरी, 2023 को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में बल्लेबाज स्मृति मंधाना सबसे महँगी खिलाड़ी रहीं। स्मृति को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा। इसके बाद नेटिजन्स ने पाकिस्तान के बल्लेबाज और कप्तान बाबर आजम को ट्रॉल करना शुरू कर दिया।
देश में पहली बार आयोजित हो रहे महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन 4 मार्च, 2023 को हो रहा है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 मार्च, 2023 को खेला जाएगा। 22 दिनों तक चलने वाले क्रिकेट के महासंग्राम के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसमें भारतीय क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सबसे महँगी खिलाड़ी रहीं। उन्हें आरसीबी ने ₹3.40 करोड़ में खरीदा है। मंधाना का बेस प्राइस 50 लाख रुपए था।
.@mandhana_smriti
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 13, 2023
Base Price: INR 50 Lakh
Goes to @RCBTweets: INR 3.40 Crore
How about that for the first-ever Player Bid in the history of the #WPLAuction! 👏 👏 pic.twitter.com/TYo51Auiz4
पाकिस्तानी पीएसएल और खिलाड़ी हुए ट्रोल
महिला प्रीमियर लीग के लिए हुई इस नीलामी के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर WPL और पाकिस्तान की क्रिकेट लीग (PSL) की तुलना करते हुए बाबर आजम को ट्रॉल करना शुरू कर दिया। दरअसल, पीएसएल 2023 में बाबर आजम ‘पेशावर जाल्मी’ के लिए खेल रहे हैं जिन्हें उनकी टीम ने ₹1.38 करोड़ में खरीदा है। ये स्मृति मंधाना को मिली रकम से आधी से भी कम है। सुशांत मेहता ने ट्विटर पर 7 भारतीय महिला खिलाड़ियों को मिले रकम की लिस्ट के आखिर में बाबर आजम का नाम भी शामिल किया।
Smriti Mandhana 3.4 Crore (RCB)
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) February 13, 2023
Deepti Sharma 2.6 Crore (UPW)
Jemimah Rodrigues 2.2 Crore (DC)
Shafali Verma 2 Crore (DC)
Richa Ghosh 1.9 Crore (RCB)
Pooja Vastrakar 1.9 Crore (MI)
Harmanpreet Kaur 1.8 Crore (MI)
*Babar Azam 1.2 Crore (PSL)#WPLAuction #WomensIPL
जय उपाध्याय नाम के यूजर ने मीम शेयर किया। उन्होंने लिखा, “पाकिस्तानी WPL ऑक्शन देखते हुए।” पोस्ट में जो तस्वीर शेयर किया गया उसमें लिखा था, “या अल्लाह इतने पैसे भी होते हैं क्या?”
Babar Azam and other Pakistani players while watching this Auction.#WPLAuction #WomensIPL pic.twitter.com/RAlP4rSgeD
— Jai Upadhyay (@jay_upadhyay14) February 13, 2023
इसी तरह #WPLAuction और #WomensIPL घंटो ट्रेंड करते रहे और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर ट्रॉल किया गया। कई यूजर्स ने भारतीय आईपीएल से पीएसएल की तुलना पर पाकिस्तानियों की क्लास लगाई तो कुछ ने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को लेकर खिलाड़ियों पर व्यंग किया।
Smriti Mandhana gets the biggest bid at WPL auction, goes to RCB for INR 3.4 crore 💰#WPL #SmritiMandhana #RCB #WPLAuction #WomensPremierLeague pic.twitter.com/cI0K9OHaqp
— InsideSport (@InsideSportIND) February 14, 2023
करोड़ो में बिकीं कईं खिलाड़ी
WPL के पहले सीजन में दूसरी सबसे महँगी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की ऑल राउंडर ऐश्ली गार्डनर रहीं। उन्हें गुजरात जायंट्स ने ₹3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहीं नताली साइवर को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ में खरीदा। भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया महिला आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore), दिल्ली कैपिटल्स (Delhi capitls), मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians),गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants),यूपी वॉरियर्स (UP warriors) समेत कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं।