बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 साल बाद महाराष्ट्र के वर्तमान उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में बड़ा अपडेट दिया है। मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में लोगों ने कुछ सबूत पुलिस को सौंपें हैं। फिलहाल उनकी विश्वसनीयता की जाँच की जा रही है।
#NationWantsToKnow | Maharashtra Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis speaks to Arnab Goswami on SSR case. #FadnavisSpeaksToArnab #DevendraFadnavis #ArnabGoswami https://t.co/6CjsNJaatY pic.twitter.com/pZGZFSVcKZ
— Republic (@republic) June 28, 2023
उन्होंने मीडिया के सामने ये भी कहा कि इस मामले में अभी कुछ भी कहना या निष्कर्ष तक आना जल्दबाजी होगी। लेकिन सबूत इकट्ठा करके इसमें जाँच की जा रही है। महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने दिशा सालियान की मौत मामले पर भी रिपब्लिक भारत से कहा कि अभी इस मामले में जाँच चल रही है और अभी सारा ध्यान सबूतों की प्रमाणिकता जाँचने पर है।
#JusticeForSushantSinghRajput #SushantSinghRajput #JusticeForDishaSalian#RepublicBharat#FadnavisSpeaksToArnab #DevendraFadanvis #EknathShinde#NationWantsToKnow #Ssrians
— gulshan482021 (@SSR482021) June 28, 2023
Demand Justice4SSR 🙏
Date:- 28/06/2023,
Devendra Fadnavis Exclusive Interview : pic.twitter.com/TpE6ULs36J
इंटरव्यू में उन्होंने बताया, “पहले से उपलब्ध जानकारी केवल अफवाहों पर आधारित थी, फिर कुछ लोगों ने दावा किया कि उनके पास मामले में ठोस सबूत हैं। उसके बाद इन लोगों से संपर्क किया गया और पुलिस को सबूत सौंपने के लिए कहा गया। अब इन सबूतों की प्रमाणिकता जाँची जा रही है।”
उन्होंने इंटरव्यू में पालघर में हुई साधुओं की हत्या पर भी बात रखी। वह बोले कि ये मामला अब भी कोर्ट में हैं। पिछली सरकार ने इस केस को सीबीआई को न सौंपने के लिए कोर्ट में हलफनामा दिया था। लेकिन हमने इस मामले पर अपनी जाँच की और पाया कि उस समय पुलिस ने केस की सही से पड़ताल ही नहीं की थी। इसलिए वो लोग इस केस के लिए कोर्ट भी गए और मामले को सीबीआई को सौंपने की गुहार लगाई।
उन्होंने साथ में ये भी कहा कि इन मामलों की जाँच में जितना समय लगा ये चिंता का विषय है क्योंकि आरोपित इसका फायदा उठा सकते हैं। क्योंकि जैसे-जैसे टाइम बीतता है आरोपित सबूत मिटा सकते हैं, उन्हें नष्ट कर सकते हैं या फिर उनकी वैल्यू खत्म हो सकती है। लेकिन फिर भी उनकी सरकार सत्य तक पहुँचने के लिए दृढ़ और प्रतिबद्ध है।