विज्ञापन की दुनिया में अमूल गर्ल को दुनिया के सामने पेश करने वाले सिलवेस्टर दा कुन्हा (80) का निधन हो गया है। इंडियन डेरी एसोसिएशन के आर एस सोढी ने अमूल गर्ल की उदास बैठी फोटो शेयर की जिसमें उसके आँसू भी निकल रहे हैं। वहीं गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी।
— R S Sodhi (@Rssamul) June 21, 2023
जयेन मेहता ने कहा मुंबई में दाकुन्हा कम्युनिकेशंस के अध्यक्ष सिल्वेस्टर के निधन से वह बहुत दुखी है। सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने 1966 में जीसीएमएमएफ के स्वामित्व वाले ब्रांड अमूल के लिए ‘अटरली बटरली’ अभियान की कल्पना की, जिसने ‘अमूल गर्ल’ को दुनिया के सामने पेश किया जो आज भी जारी है।
Sylvester daCunha, man behind Amul's 'Utterly Butterly' girl, passes away
— ANI Digital (@ani_digital) June 22, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/AUt7agV0A5#SylvesterdaCunha #Amul #UtterlyButterly pic.twitter.com/gfgkNmcnOk
हर्षा भोगले ने सिल्वेस्टर के निधन पर कहा कि भारतीय विज्ञापनों की विशाल संख्या में सिल्वेस्टर दाकुन्हा जैसे लोगों की पीढ़ी ने विज्ञापन का बीज मेरे दिमाग में बोया। उन्होंने इंडस्ट्री को और समृद्ध बनाया। मुझे ये देखकर खुशी है कि उनका प्रतिभाशाली बेटा राहुल दा कुन्हा परंपरा जारी रख रहा है।
In respect for one of the towering figures of Indian advertising. 🙏🏽🙏🏽. It was the generation of people like #SylvesterdaCunha who planted the seed of advertising in my mind. He made the industry richer and I am delighted to see his gifted son, Rahul da Cunha, keep the tradition…
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 22, 2023
बता दें कि वर्तमान में सिल्वेस्टर दाकुन्हा के बेटे राहुल दाकुन्हा अब अपने पिता द्वारा शुरू की गई विज्ञापन कंपनी को संभाल रहे हैं। उनके पिता ने 1966 में अमूल गर्ल का विज्ञापन देकर अमूल ब्रांड को देश-विदेशों में पहचान दिलाई थी। ये विज्ञापन दुनिया में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाले विज्ञापन में से एक हैं।
इसी एड की बदौलत गुजरात की कंपनी ने विदेशों तक अपनी पहुँच बनाई। उनके अमूल गर्ल कैंपेन के साथ एक वन लाइनर भी खूब मशहूर हुआ- जो कि ‘अटर्ली-बटर्ली अमूल’ था। लोगों के दिमाग में अमूल कंपनी की छाप ही अमूल गर्ल से साथ बस गई। आप आमूल के कुछ पुराने विज्ञापन नीचे वीडियो में देख सकते हैं:
In respect for one of the towering figures of Indian advertising. 🙏🏽🙏🏽. It was the generation of people like #SylvesterdaCunha who planted the seed of advertising in my mind. He made the industry richer and I am delighted to see his gifted son, Rahul da Cunha, keep the tradition…
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 22, 2023