Sunday, November 24, 2024
Homeविविध विषयअन्यT20 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम घोषित: फिनिशर और मजबूत मिडिल ऑर्डर के...

T20 क्रिकेट विश्वकप के लिए भारतीय टीम घोषित: फिनिशर और मजबूत मिडिल ऑर्डर के बिना जीतेंगे कप? इस टीम से आपको कितनी उम्मीदें?

बैटिंग में सूर्या, शिवम दुबे, यशस्वी जैसे बिग हिटर मौजूद हैं, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी भूमिका के बारे में फिर से सोच सकते हैं।

वेस्टइंडीज और अमेरिका में जून महीने में होने जा रहे T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसकी उप-कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है। इस टीम में युजवेंद्र चहल की काफी समय बाद वापसी हुई है, वो पिछली बार के विश्व कप में टीम का हिस्सा नहीं थे। वहीं, इस टीम में रिंकू सिंह जैसे फिनिशर को 15 खिलाड़ियों की जगह स्टैंडबाई में रखा गया है।

अजित अगरकर की अगुवाई वाली बीसीसीआई की चयन समिति ने भारतीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में 5 बल्लेबाजों को जगह दी गई, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे हैं। इसमें से यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे 2021 की वर्ल्ड कप टीम में नहीं थी, जिसमें भारतीय टीम पहले ही दौर में बाहर हो गई थी।

विकेटकीपर के तौर पर भारतीय टीम में 2 चेहरों को जगह दी गई है। ऋषभ पंत और संजू सैमसन। इसमें से संजू सैमसन और ऋषभ पंत दोनों ने ही खुद को साबित किया है, लेकिन ऋषभ पंत लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्हें सीधे-सीधे आईपीएल 2024 में बेहतर प्रदर्शन का ईनाम मिला है। वहीं, संजू सैमसन लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल 2024 में उन्होंने न सिर्फ बल्ले से, बल्कि विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी भी बाखूबी संभाली है।

आल राउंडर के तौर पर भारतीय टीम में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ हार्दिक पांड्या को मौका मिला है। हार्दिक पांड्या इस समय आईपीएल में बेहद बुरे दौर से गुजर रहे हैं। न ही उनके बल्ले से रन बन पा रहे हैं और न ही गेदबाजी में वो कोई कमाल नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल टीम को लोवर मिडिल ऑर्डर में मजबूती देते हैं। हार्दिक पांड्या अगर एक-दो मैच में नहीं चले, तो शिवम दुबे की काम चलाऊ मध्यम गति की गेदबाजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। चूँकि वेस्टइंडीज और अमेरिका में पिचे धीमी रहने वाली हैं, ऐसे में शिवम दुबे भी काम आ सकते हैं। हालाँकि आईपीएल में उन्होंने गेदबाजी नहीं की है, लेकिन उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में थोड़े मैचों में गेंदबाजी कर विकेट भी निकाले थे।

स्पिनर के तौर पर टीम में कुल्चा की जोड़ी की वापसी हुई है। चहल लगातार लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन आईपीएल में उन्होंने खुद को साबित किया है। चहल अब भी भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, तो आईपीएल में भी वो वही हैसियत रखते हैं। इनका साथ देने के लिए अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा की स्पिन है ही।

तेज गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम के पास जसप्रीत बुमराह निर्विवादित रूप से नंबर वन गेंदबाज है। वो दुनिया की किसी भी टीम में पहली पसंद के तौर पर शामिल होने की काबिलियत रखते हैं। आईपीएल 2024 में भी उनका दम दिखा है। लेकिन उनका साथ देने के लिए मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को चुना गया है। जो एक नजर में कमजोर जोड़ी लग सकती है, लेकिन बुमराह के साथ दूसरे छोर पर लेफ्ट आर्म पेसर के तौर पर अर्शदीप फायदा उठा सकते हैं। वहीं, सिराज को टीम में शामिल किया है, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, ये अलग बात है कि अर्शदीप और सिराज दोनों ही आईपीएल 2024 में अपनी चमक नहीं दिखा सके हैं।

रिंकू सिंह बाहर क्यों?

रिंकू सिंह भारतीय टीम के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 89 की औसत और 170 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए हैं, लेकिन इस आईपीएल में उन्हें पूरा मौका ही नहीं मिल पाया और जब मौका मिला तो वो चल नहीं पाए। ऐसे में आईपीएल 2024 की विफलता भी उनके आड़े आ गई लगती है। हालाँकि उन्हें रिजर्व में रखा गया है, तो हो सकता है देर-सबेर उन्हें मौका ही मिल ही जाए।

शुबमन गिल भी रिजर्व

भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए शुबमन गिल भी अच्छी प्रतिस्पर्धा कर रहे थे, लेकिन रोहित शर्मा के साथ टॉप ऑर्डर में लेफ्टी बैट्समैन की जरूरत को देखते हुए उन्हें वरीयता मिली है, फिर उनका बल्ला भले ही शुरुआती मैचों में खामोश रहा हो, लेकिन वो लय में आ चुके हैं। वहीं, भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में दाहिने हाथ के बल्लेबाजों की भरमार की वजह से भी शुबमन गिल का पत्ता कटा है। चूँकि जरूरत पड़ने पर संजू सैमसन भी ओपनिंग कर सकते हैं, ऐसे में शुबमन गिल के पास मौके कम हैं।

ऋतुराज बाहर क्यों?

शुबमन गिल जैसी बात ऋतुराज के भी खिलाफ गई लगती है। भले ही उन्होंने इस सीजन में जमकर रन बनाए हों, लेकिन स्ट्राइक रेट के मामले में वो थोड़ा पीछे रह गए। साथ ही टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों की भरमार भी उनके खिलाफ गई। बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो जितेश शर्मा इस आईपीएल में फॉर्म में नहीं दिखे हैं।

शिवम दुबे एक्स फैक्टर?

इस टीम में एक्स फैक्टर के तौर पर शिवम दुबे हैं। वो मिडिल ओवरों में भारतीय टीम के लिए ताबड़तोड़ रन बना सकते हैं। स्पिनर्स के खिलाफ उनका खेल शानदार रहता है और इस आईपीएल में उन्होंने दिखाया है कि तेज गेदबाजों के खिलाफ भी काफी प्रभावी हैं। उनके साथ मिडिल ऑर्डर में किसे मौका मिलेगा, ये देखने वाली बात होगी। दरअसल, वेस्ट इंडीज और अमेरिका के छोटे मैदानों में शिवम दुबे की हिटिंग पर टीम की सफलता काफी हद तक निर्भर करेगी।

दूसरा एक्स फैक्टर मिस?

इस भारतीय टीम को देखकर लगता है कि इसमें कोई चौंकाने वाला नाम नहीं है। लोग उम्मीद कर रहे थे कि रॉ-पेस के नाम पर मयंक यादव को टीम में मिला जा सकता है, लेकिन अमेरिका और वेस्टइंडीज के छोटे मैदानों को देखते हुए कोई रिस्क नहीं लिया गया। फिर मयंक बीच में चोटिल भी चल रहे थे। ऐसे में उन्हें टीम में शामिल करना एक जुआँ ही हो सकता था। बैटिंग में सूर्या, शिवम दुबे, यशस्वी जैसे बिग हिटर मौजूद हैं, तो रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी भूमिका के बारे में फिर से सोच सकते हैं। हालाँकि विराट कोहली प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं, ऐसे में वो टीम इंडिया की नैय्या पार लगाने का दम खम रखते हैं।

बहरहाल, मिडिल ऑर्डर में कौन खेलेगा, किसका क्रम ऊपर-नीचे होगा, ये भी देखने वाली बात होगी। क्योंकि ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी यादव का नाम तय है, तो तीसरे नंबर पर विराट कोहली और चौथे पर सूर्यकुमार यादव। शिवम दुबे चौथे से पाँचवें होते हैं तो छठें नंबर पर कौन खेलेगा? चूँकि शिवम सीएसके के लिए चौथे नंबर पर खेल रहे हैं, तो रविंद्र जडेजा भी ये काम करते रहे हैं, वहीं संजू सैमसन टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं। मीडिल ऑर्डर की माथापच्ची रोहित शर्मा के लिए बड़ा सिरदर्द भी साबित हो सकती है।

भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ी : शुबमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान।

इस टीम से आपको कितनी उम्मीदें हैं, हमें जरूर बताएँ।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

श्रवण शुक्ल
श्रवण शुक्ल
Shravan Kumar Shukla (ePatrakaar) is a multimedia journalist with a strong affinity for digital media. With active involvement in journalism since 2010, Shravan Kumar Shukla has worked across various mediums including agencies, news channels, and print publications. Additionally, he also possesses knowledge of social media, which further enhances his ability to navigate the digital landscape. Ground reporting holds a special place in his heart, making it a preferred mode of work.

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP की अगुवाई वाली महायुति ने रचा इतिहास, यूपी-बिहार-राजस्थान उपचुनावों में INDI गठबंधन को दी पटखनी: जानिए 15 राज्यों के...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने इतिहास रच दिया। महायुति की तिकड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए बहुमत से सरकार बनाने का रास्ता साफ किया।

अडानी के बाद अमेरिका के निशाने पर एक और भारतीय: न्याय विभाग ने संजय कौशिक पर अमेरिकी एयरक्राफ्ट तकनीक रूस को बेचने का लगाया...

अमेरिका में अडानी समूह के बाद एक और भारतीय व्यक्ति को निशाना बनाया गया है। संजय कौशिक नाम के एक और भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
- विज्ञापन -