साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता डेनियल बालाजी का मात्र 48 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताया जा रहा है कि निधन से पहले डेनियल ने सीने में तेज दर्द होने की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें चेन्नई के कोट्टीवक्कम अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल में भी उनकी जान नहीं बच पाई और उन्होंने शुक्रवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया
बता दें कि डेनियल ज्यादातर फिल्मों में नेगेटिव रोल प्ले करते थे और इसी के लिए उनके फैंस उन्हें जानते भी थे। उन्होंने कमाल हासन जैसे बड़े एक्टर्स के साथ फिल्में की थीं। उनके निधन की खबर साउथ के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर सबके लिए झटका है।
#RIP Daniel Balaji 😭 pic.twitter.com/BMgxXxisrj
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) March 29, 2024
उनके फैंस उन्हें सोशल मी़डिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उनका असली नाम टीसी बालाजी था लेकिन इंडस्ट्री उन्हें डेनियल बालाजी के नाम से जानती है। साल 2004 में उन्होंने ममूटी की फिल्म ‘ब्लैक’से मलयालम सिनेमा में एक्टिंग का डेब्यू किया था। इसके बाद वो डैडी कूल में भी दिखे। 2006 में उन्होंने कमल हासन स्टारर वाली फिल्म वेत्तैयादु विलैयादु में भी विलेन का रोल निभाया था।
Shocking News 💔💔
— Suresh (@Suresh_AK_) March 30, 2024
Rest In Peace #DanielBalaji great actor and his villianism in vettaiyaadu velaiyaadu miss you Amudhan 💔🙏🏻#RIPDanielBalaji 💔💔
pic.twitter.com/q4or1OCQCL
बता दें कि पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक से कई जाने-मानी हस्तियों की जान गई है। पिछले साल कन्नड़ सिनेमा के मशहूर नाम पुनीत राजकुमार ने मात्र 46 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। वहीं बॉलीवुड के सिंगर केके का भी 53 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इसी तरह बॉलीवुड के जाने-माने नाम सतीश चंद्र कौशिक भी 66 में अचानक परिवार को अकेला छोड़ चले गए थे और 2021 में हार्ट अटैक से ही बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का भी निधन हुआ था।