तमिलनाडु के मदुरई में एक दिल छू जाने वाली घटना सामने आई है। वहाँ सांड और गाय की दोस्ती का एक अनोखा नजारा उस समय देखने को मिला, जब गाय को गाड़ी में बैठाकर सांड से दूर किया जाने लगा। अपने पास से गाय को दूर जाता देख सांड ने गाड़ी का करीब 1 किलोमीटर तक भागकर पीछा किया और फिर गाड़ी रुकवा कर गाय को देखता रहा।
इस घटना की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई है। वीडियो में हम देख सकते हैं कि सांड लॉरी के पीछे-पीछे भाग रहा है और फिर बाद में गाड़ी रुकवा कर अपना सिर चिपका कर गाड़ी से खड़ा हो गया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सांड गाड़ी के आगे पीछे घूम रहा है और सिर्फ़ गाय को ही देख रहा है। गाय और सांड के बीच इस गहरे रिश्ते को देखकर दोनों को वापस मिलवा दिया गया है और उन्हें माला पहना कर उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं गई।
Tamil Nadu: A bull followed for about a kilometre, a vehicle in which a cow that was sold by her owner was being carried in Palamedu area of Madurai. The cow and the bull used to stay together. They were later reunited after the incident. (14.07.2020) pic.twitter.com/gMM9aipCG3
— ANI (@ANI) July 14, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना 14 जुलाई 2020 को पालमेडु की है। यहाँ चाय की दुकान चलाने वाले मुनियांदिराजा अपनी एक गाय लक्ष्मी और सांड मंजामलई का पालन पोषण करते हैं। वे इस घटना पर बताते हैं कि उन्होंने जब अपनी गाय लक्ष्मी को बेचा तो उसे गाड़ी में चढ़ाकर ले जाया जाने लगा। लेकिन सांड को अलग होने का दर्द बर्दाश्त नहीं हुआ। उसने उस गाड़ी का एक किलोमीटर तक पीछा किया और रोकने का प्रयास किया।
इस घटना को देखकर तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री के बेटे जयप्रदीप ने गाय को वापस से पैसे देकर खरीदा और मंदिर में दान करके वापस से उसे सांड से मिलवा दिया। अब इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोगों का कहना है कि कौन कहता है जानवर आपस में प्यार नहीं करते।
Who says animals don’t love!
— Pramod Madhav♠️ (@PramodMadhav6) July 13, 2020
Unable to accept separation, Bull chases vehicle carrying cow with which it grew up. pic.twitter.com/LeSvHzN909