अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘टाइम्स’ ने उभरती अर्थव्यवस्थाओं के शैक्षिक संस्थानों का मूल्यांकन करते हुए एक सूची जारी की है। इस सूची में भारत के लिए भी अच्छी ख़बर है। टाइम्स हायर एजुकेशन (THE: Times Higher Education) के ‘इमर्जिंग इकोनॉमिक्स यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2020’ के अंतर्गत विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। भारत के लिए अच्छी बात ये है कि टॉप-100 में भारत की 11 यूनिवर्सिटी शामिल हैं। ये सूची मंगलवार (फरवरी 18, 2020) को लंदन में जारी की गई।
जहाँ भारत के 11 विश्वविद्यालयों ने इस सूची में जगह बनाई है, चीन के सर्वाधिक 30 यूनिवर्सिटी इस लिस्ट में शामिल है। इस मामले में चीन पहले और भारत दूसरे नंबर पर आता है। इस मूल्यांकन में कुल 47 देशों व स्वायत्त प्रदेशों को शामिल किया गया है। पूरी सूची की बात करें तो इसमें 533 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की गई है, जिसमें भारत के 56 विश्वविद्यालय शामिल हैं।
‘इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस’ को इस सूची में 16वाँ स्थान मिला है, जो भारतीय शैक्षिक संस्थानों में इसे सर्वश्रेष्ठ बनाता है। इसके बाद आईआईटी का नंबर आता है। ‘THE’ के चीफ नॉलेज ऑफिसर फील बैटी ने कहा कि लम्बे समय से इस पर चर्चा होती रही है कि वैश्विक रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों की क्या स्थिति है? उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच पर भारतीय शैक्षणिक संस्थानों का परफॉरमेंस इससे पहले दमदार नहीं रहा है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रयासों के कारण भारतीय संस्थानों की रैंकिंग में उछाल आया है और उच्च-शिक्षा व्यवस्था में सुधार हो रहा है। उन्होंने 2017 में स्थापित ‘इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ एमिनेंस स्कीम’ की भी तारीफ की, जिसके तहत भारत में शैक्षिक संस्थानों की रैंकिंग की जाती है।
Huge opportunities if India opens its education system – report from the @timeshighered #THEIndia Forum by @JoyceLauNews with @nickdirks @AmityPresident @SpisbahIndia & others https://t.co/WZKDl17zRK
— Phil Baty (@Phil_Baty) January 18, 2020
इसी स्कीम का कमाल है कि अमृता विश्वपीठम जैसे शैक्षिक संस्थान 51 स्थान तक की छलाँग लगा चुके हैं। प्रतिस्पर्द्धा का भी माहौल बना है और सभी संस्थान शिक्षा-व्यवस्था में आगे बढ़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं। टाइम्स ने अमृता की छलाँग की तारीफ करते हुए कहा कि उसने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। ‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ की सूची में आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली को क्रमशः 32वें, 34वें और 38वें स्थान पर जगह मिली है।